scorecardresearch
 

बिग बॉस तमिल: महि‍लाओं पर दिया था भद्दा बयान, मेकर्स ने किया शो से बाहर

बिग बॉस 3 तमिल शो के कंटेस्टेंट सर्वनन ने महि‍लाओं पर आपत्ति‍जनक और भद्दा बयान दिया था. इसकी वजह से खूब विवाद हुए. अब इस मामले पर एक्शन लेते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने सर्वनन को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Advertisement
X
बिग बॉस तमिल कंटेस्टेंट सर्वनन
बिग बॉस तमिल कंटेस्टेंट सर्वनन

Advertisement

बिग बॉस 3 तमिल शो के कंटेस्टेंट सर्वनन ने महि‍लाओं पर आपत्ति‍जनक और भद्दा बयान दिया था. इसकी वजह से खूब विवाद हुए. अब इस मामले पर एक्शन लेते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने सर्वनन को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

बिग बॉस तमिल 3 के एपिसोड में कंटेस्टेंट सर्वनन को ये कहते हुए शो से बाहर निकाल दिया गया कि महिलाओं के प्रति आपके ऐसे रवैये को ऑडियंस ने पसंद नहीं किया है.

मामले पर विवाद बढ़ता देख बिग बॉस के मेकर्स ने कंटेस्टेंट को शो से बाहर निकालने का फैसला लिया. हालांकि सर्वनन इस मामले पर सर्वनन ने शो के दौरान ही गलती मानते हुए माफी मांगी.

View this post on Instagram

Red card🔴 #saravanan #biggboss #biggbosstamil3 #biggbosskavin #biggboss #biggbosstamil3 #biggbosskavin #biggboss #biggbosstamil3 #vijaytelevision

A post shared by kavinRaj_Army (@kavin_bb_army) on

Advertisement

क्या कहा था सर्वनन ने?

शो के दौरान कमल हासन बात कर रहे थे कि कैसे पब्लिक बसों में यात्रा के दौरान तकलीफ का सामना करना पड़ता है. सर्वनन ने हाथ उठाया और कहा कि वो कॉलेज के दिनों में बस यात्रा के दौरान लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया करते थे.

सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस का क्लिप शेयर कर इस भद्दे कमेंट की आलोचना की थी. श्रीप्रदा ने लिखा- तमिल चैनल पर आने वाले एक शो में एक आदमी गर्व के साथ दावा कर रहा है कि उसने पब्लिक बस में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी. दर्शक इस पर तालियां बजा रहे हैं. ये दर्शक और इस पर तालियां बजा रही महिलाओं और छेड़छाड़ करने वाले शख्स के लिए मजाक है.

बता दें कि शो में 15 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है. कुछ कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने के बाद दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शामिल होगी. शो में Abhirami Venkatachalam, Sherin Shringer, वनिता विजय कुमार और Mohan Vaithya जैसे सितारों ने हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement