इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'सरबजीत' को क्रिटिक्स का चाहे मिक्स रिस्पॉन्स मिला है लेकिन दर्शकों के इमोशंस को छूने में यह फिल्म कहीं ना कहीं सफल साबित हुई है, बावजूद इसके फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही है.
फिल्म अपने ओपनिंग डे पर महज 3.69 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन की जानकारी दी है.
#Sarbjit Fri ₹ 3.69 cr. India biz... Had better occupancy in evening/night shows.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2016
फिल्म में अपनी अदायगी के लिए दर्शकों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स से सराहना बटोर रहे रणदीप हुड्डा का चार्म भी र्प्याप्त दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में फीका रहा है. वहीं दूसरी और 'सरबजीत' के साथ रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एक्स-मैनः एपोकैलिप्स' भारत में अच्छी शुरुआत दर्ज करवाने में कामयाब रही है. इस हॉलीवुड फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.51 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉलीवुड फिल्म 'सरबजीत' से ज्यादा कलेक्शन दर्ज करवाई.
#XMenApocalypse Fri ₹ 4.51 cr. India biz... Biz should grow over the weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2016
इससे पहले भी भारत में हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' और 'कैप्टन अमेरिका' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस दौरान रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर कमाई दर्ज करवाई है. बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का यह हाल देख कर एक बात तो साफ है कि बॉलीवुड पर हॉलीवुड भारी पड़ता नजर आ रहा है.