रणदीप हुड्डा का कहना है कि उमंग कुमार की फिल्म के लिए सरबजीत सिंह के किरदार को निभाने के दौरान वह इस हद तक प्रभावित हो गए थे कि उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें पागल और बेवकूफ समझ लिया.
अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद रणदीप ने कहा, 'सभी ने सोचा कि मैं पागल हो गया हूं. मेरे आस-पास के लोग मेरे व्यवहार से परेशान हो गए थे. इस किरदार ने कहीं ना कहीं मुझे बहुत प्रभावित किया.' रणदीप ने आगे कहा, 'मैं अपने आप से यह हरपल कहता रहता था कि तुमने जिंदगी के 23 साल जेल में नहीं गुजारे हैं. तुम्हें इन सब परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ा है. ये सब चीजें मैं अपने आप को याद दिलाता रहता था.'
उमंग कुमार की फिल्म 'सरबजीत' में मुख्य किरदार में नजर आने वाले एक्टर ने यह भी कहा कि किसी ने उन्हें एक लेख भेजा था, जिसमें सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा कि वह उन्हें यह किरदार करते देखना चाहती हैं. इस बात को सुनकर वह काफी हैरान हैं.'
उमंग ने उन्हें सरबजीत के खत, फोटो और वीडियो भेजे और इसके बाद यह फैसला लिया गया कि रणदीप ही इस फिल्म को करेंगे और इसके लिए वह अपना वजन कम करेंगे. उन्होंने इसके लिए पंजाबी भी सीखी.
इस किरदार में पूरी तरह से खुद को ढालने वाले रणदीप ने आगे जो कहा वह वाकई हैरान कर देने वाला था. रणदीप हुड्डा ने कहा कि जब मैंने यह सब खत पड़े तो मुझे ऐसे लगा यह मेरी सोच है, यह मेरे शब्द हैं. मैंने बहुत से खत लिखे भी, जो मैंने कभी उमंग को नहीं भेजे और ना ही कभी भेजूंगा. क्योंकि अब जब मैं इन खतों को पढ़ता हूं तो मुझे लगता है यह बहुत पर्सनल हैं. मैं अपने घर पर बेड़ियों में बंधकर अपने बाथरूम में काफी काफी देर तक पड़ा रहता था और उमंग को खत लिखता था, जैसे वो मेरी बेहन हों लेकिन मैं उन पर पता उमंग का लिखता था.'
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही हैं.
देखें फिल्म का ट्रेलर: