scorecardresearch
 

एक्टर पवन कल्याण के जन्मदिन पर रिलीज होगा 'सरदार गब्बर सिंह' का टीजर

एक्टर पवन कल्याण स्टारर तेलुगू एक्शन फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' का पहला टीजर 2 सितंबर को जारी होगा.

Advertisement
X
पवन कल्याण
पवन कल्याण

एक्टर पवन कल्याण स्टारर तेलुगू एक्शन फिल्म 'सरदार गब्बर सिंह' का पहला टीजर 2 सितंबर को जारी होगा.

Advertisement

इस दिन पवन का 44वां जन्मदिन है. फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'टीम ने पवन कल्याण के जन्मदिन के उपहार के रूप में स्पेशल टीजर तैयार किया है.' फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा होने के बाद, 4 सितंबर से शूटिंग फिर शुरू होगी. सूत्र ने बताया, 'अगले शेड्यूल में काजल अग्रवाल भी शामिल होंगी. वह पहली बार पवन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हैं.'

फिल्म बॉबी द्वारा निर्देशित और पवन के करीबी दोस्त शरथ मराड़ द्वारा निर्मित है. इसमें मराठी एक्टर शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं.

'सरदार गब्बर सिंह' अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement