scorecardresearch
 

कैसी थी कादर खान से आखि‍री मुलाकात, बताते हुए रो पड़ा बेटा

Kader Khan Death पिता कादर खान के साथ अपने अंतिम अनुभव साझा करते हुए उनके बेटे सरफराज भावुक हो गए. कादर खान का 81 साल की उम्र में 1 जनवरी 2019 को निधन हो गया. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड दुखी है.

Advertisement
X
कादर खान(इंडिया टुडे)
कादर खान(इंडिया टुडे)

Advertisement

बॉलीवुड में अपनी शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर रहे महान अभिनेता कादर खान के निधन से पूरा बॉलीवुड गमजदा है. उन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में एक एक्टर और 200 फिल्मों में डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया. वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. कनाडा में कादर खान को अंतिम विदाई देते हुए उनके बेटे सरफराज खान काफी इमोशनल नजर आए. उन्होंने अपनीे प‍िता कादर खान संग आख‍िरी मुलाकात के पल साझा किए. 

सरफराज ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मेरी कोशिश ये है कि जो इज्जत और मोहब्बत पापा छोड़ कर गए हैं उसे अगर मैं बढ़ा नहीं सकता तो घटाऊं भी नहीं. मेरे वालिद साहब बहुत पैसे वाले आदमी थे मगर असल जिंदगी में वे एकदम फकीर की तरह रहते थे. उनको दुनिया की चीजों का ज्यादा शौक नहीं था. किसी की भी मदद को आगे रहते थे. वे सबको साथ लेकर चलते थे. वे कहते थे कि बेटा लाइफ में ब्रिज बन कर रहना है. सभी को एक साथ लेकर चलना है. अब वे हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी यादें रह गई हैं.

Advertisement

अंतिम मुलाकाता का जिक्र करते हुए सरफराज भावुक हो गए. ''सरफराज ने बताया कि वे बस सिर पर हाथ रखते थे और चूमते थे. जब उनसे पूछा गया कि अंतिम बार दोनों के बीच क्या बात हुई तो सरफराज ने भावुक होते हुए कहा कि पापा के तरफ मैंने अपना गाल आगे बढ़ाया वे मुझे हमेशा की तरह चूमने की कोशिश कर रहे थे मगर वे चूम नहीं पाए. ये कहते हुए सरफराज रोने लग गए.

View this post on Instagram

Rest in Peace : Kader Khan Few days ago, a star of Indian cinema left us, it's Kader Khan. I knew the actor through his roles of villain and comic in the 70s / 80s movies and I recently discovered that he was also a screenwriter for classic films like Amar Akbar Anthony, Muqaddar Ka Sikandar, Suhaag , Lawaaris, Desh Premee, Coolie or Ganga Jamuna Saraswati (i love all this movies). Kader Khan has played in more than 300 films, it's much more than Amitabh Bachchan. . 🇫🇷. . Il y a quelques jours une étoile du cinéma indien nous a quitté, c’est l’acteur Kader Khan. J’ai découvert l’acteur à travers ses rôles de méchant et de comique dans les films des années 70/80 et j’ai découvert récemment qu’il était aussi scénariste pour des films cultes comme Amar Akbar Anthony, Muqaddar Ka Sikandar, Suhaag, Lawaaris, Desh Premee, Coolie ou encore Ganga Jamuna Saraswati (j'adore tous ces films). Kader Khan a joué dans plus de 300 films, c’est beaucoup plus que l’acteur Amitabh Bachchan. P.S : I posted the classics of each decade on my story Popular Movies. / N’hésitez pas à aller voir ou revoir ma story “Popular Movies” où j’ai posté les classiques de chaque décennie. #hindicinema #indiancinema #bollywood #cinema #movie #film #kaderkhan #india

Advertisement

A post shared by ʟᴇ ᴄɪɴéᴍᴀ ʜɪɴᴅɪ (@_hindicinema_) on

View this post on Instagram

Sad to hear demise of the Versatile Writer,Actor,Comedian #KaderKhan.He made us laugh and cry at the same time.He entertained us with his punchful dialogues.God bless his soul.RIP Sir 🙏

A post shared by Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) on

उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोकग्रस्त है. वे जिसके साथ काम करते थे उसकी कमियों को सुधारने की कोशिश करते थे. उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता था. बॉलीवुड से डेविड धवन का फोन आया. जाहें शक्ति कपूर हो या गोविंदा हो सभी दुखी हैं. बता दें 1 जनवरी 2019 को कादर खान का लंबी बीमारी के बाद न‍िधन हो गया.

View this post on Instagram

RIP! #KaderKhan! 🙏 One of the finest #Villain, #Actor, #writer, Veteran #Bollywood actor #KaderKhan passed away in a hospital in Canada. #Rip #KaderKhanpassedaway #RIPKaderKhan #GovindaLovers #Govinda #salmankhan #amitabhbachchan

A post shared by GovindaLovers (@govindalovers) on

Advertisement
Advertisement