आज कश्मीर में डल लेक के पास फिल्म सरगोशियां का प्रीमियर होगा. यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसका प्रीमियर कश्मीर में हो रहा है. आज यह इवेंट शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस कॉम्प्लेक्स (SKICC) में आयोजित होगा.
इस फिल्म के डायरेक्टर इमरान खान ने बताया कि फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की है जो कश्मीर घूमने के लिए आते हैं और इसे अपनी नजर से देखते हैं. इनमें से दो दोस्त मुंबई से हैं जिनका किरदार इंद्रनील सेनगुप्ता और हसन जैदी ने निभाया है. वहीं लंदन से आई इनकी दोस्त के रोल में सारा खान हैं. कश्मीर के टूर ये दोस्त यहां के लोगों की स्वाभाविकता से परिचित होते हैं.
फिल्म के सह-निर्देशक विजय वर्मा ने बताया कि कश्मीर में कोई थिएटर्स न होने की वजह से फिल्म का प्रीमियर इस खूबसूरत ऑडिटोरियम में हो रहा है. वहीं यह कश्मीर के स्कूलों में भी दिखाई जाएगी.
पुराना है कश्मीर से बॉलीवुड का नाता
वैसे बॉलीवुड में कश्मीर की खूबसूरती खूब नजर आई है. 1960 और 70 के दशक में तमाम फिल्में यहां शूट की गई
थीं. खासतौर पर शम्मी कपूर को बतौर हीरो लेकर बनाई गईं कई फिल्में यहीं शूट हुई हैं. हालांकि उसके बाद आतंकवाद
बढ़ने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री और कश्मीर के बीच दूरी आ गई. फिर भी पिछले 25 साल में यहां करीब 22 हिट
फिल्में शूट हुई हैं. इनमें मिशन कश्मीर, हैदर, मोहब्बतें, जब तक है जान, हाईवे और बजरंगी भाईजान शामिल हैं.