scorecardresearch
 

सरगुन मेहता ने इस शख्स के लिए बनाया था फेक अकाउंट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

हाल ही में सरगुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अपने दोस्त करण से दोस्ती के लिए उन्होंने बहुत पहले फेक अकाउंट बनाया था.

Advertisement
X
सरगुन मेहता
सरगुन मेहता

Advertisement

एक्ट्रेस सरगुन मेहता अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. पति रवि दुबे के साथ उनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सरगुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अपने दोस्त करण से दोस्ती के लिए उन्होंने बहुत पहले फेक अकाउंट बनाया था.

जब सरगुन ने बनाया था फेक अकाउंट

सरगुन ने अपने BFF कारण वाही के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'यह फोटो इसलिए शेयर नहीं कर रही हूं कि आप करण वाही के साथ मेरी दोस्ती को जानें, बल्कि आपको प्रेरित करने के लिए शेयर कर रही हूं. 12-13 साल पहले मैं करण वाही की बहुत बड़ी फैन थी. मुझे याद है मैं कॉलेज में थी और मैंने जिया नाम से एक फेक अकाउंट बनाया था एंड करण वाही को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.'

Advertisement

View this post on Instagram

This picture is not to let you know that me and wahi are friends but to maybe inspire you . 12-13 years back i was a huge fan of karan wahi. I remember being in college and making a fake account with "jiya" as my name on hi5 and sending wahi a friend request. For a very long time the biggest accomplishment was me and wahi being friends on hi5 even though he was unaware of my existence 😝😝😝. Today he is one of my closest friends. I attracted the life i dreamt of, people in my sorrounding who i wanted to be with, a house i wanted to live in and everything else . Use this time to meditate and dream. Just imagine how you want to see your life and you will see it come true. You throw a pebble in flowing water and you wont see a ripple but throw one in still water and you see a bigger impact and wider ripple . This quarantine time is like still water. Throw in your dream pebble now . Ps: @karanwahi thank you ❤

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on

Advertisement

'बहुत समय के लिए हम दोनों हाई 5 पर अच्छे दोस्त थे. करण को मेरी मौजूदगी का पता ही नहीं था. आज वो मेरे करीबी दोस्तों में से एक हैं. मैंने जिस जिंदगी के सपने देखे थे वो मैंने पाया भी.'

एक्ट्रेस ने की लोगों से क्वारनटीन पालन करने की अपील

'इस समय को मेडिटेट करने और सपने देखने के काम में लाएं. बस ये सोचें कि आप अपनी जिंदगी को किस तरह देखना चाहते हैं और देखिएगा ये सपने जरूर पूरे होंगे. बहते हुए पानी में पत्थर मारो तो कुछ भी नजर नहीं आएगा, लेकिन अगर आप ठहरे हुए पानी में पत्थर मारेंगे तो आपको कुछ नजर आएगा. ये क्वारनटीन वक्त भी ठहरे हुए पानी की तरह है. इसमें अपने सपनों का पत्थर फेंक दें.'

कनिका के परिवार समेत पार्टी में आए 34 लोगों का हुआ टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना पॉजिटिव कनिका ने डॉक्टर को किया परेशान, ट्रीटमेंट लेने में दिखा रहीं नखरे

सरगुन मेहता और करण वाही एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं. सरगुन कई बार करण के साथ फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं. बता दें सरगुन ने साल 2013 में टीवी एक्टर रवि दुबे से शादी कर ली थी. दोनों 12/24 करोल बाग सीरियल के दौरान मिले थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर कुछ महीनों के बाद दोनों ने शादी कर ली. हिंदी टीवी क अलावा सरगुन मेहता पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement