दक्षिण के सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार ने 2 दिन में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने 2 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. फिल्म 6 नवंबर को रिलीज हुई थी. सरकार ने बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
सरकार ने तमिलनाडु के बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 30 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया, जबकि बाहुबली-2 ने 19 करोड़ रुपए कमाए थे. बॉक्स ऑफ़िस पर सरकार ने टोटल ने 47 करोड़ 85 लाख रुपए का कुल कलेक्शन किया. इसने रणबीर कपूर की फिल्म संजू के 34 करोड़ 75 लाख रूपये की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार फिल्म ने 2 दिन में 100 करोड़ कमा लिए हैं.
#Sarkar100CrIn2Days.. this time the hype is real. Furious pace indeed.. Mega Blockbuster Opening WW.. #ThalapathyVijay RULES literally with #Sarkar.. pic.twitter.com/awWqVOAXeL
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) November 8, 2018
Breaking : #Sarkar Day2 Chennai city gross is 2.32 CR.. Hardly any drop from its opening day 2.37 CR.. 2-days total Chennai gross is 4.69 CR.. In a league of its own, with back to back 2 CR+ days.. Speechless! #ThalapathyKingOfBoxOffice
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) November 7, 2018
एआर मुरूगदौस निर्देशित सरकार को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर सरकार ने पहले दिन 2.37 करोड़ और दूसरे दिन 2.32 करोड़ रुपए कमाए.
क्या है कहानी?
ये एक बिज़नेसमैन की कहानी है, जो चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बनना चाहता है. भ्रष्टाचार और वोटिंग विवाद को लेकर बनी इस फिल्म में विजय लीड रोल में हैं और उनके साथ वरलक्ष्मी, कीर्ति सुरेश और राधा रवि का भी अहम् रोल है। इस पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर काफ़ी समय से चर्चा थी.