फिल्म अभिनेता थालापति विजय के बर्थडे पर प्रोड्यूसर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म सरकार का पोस्टर रिलीज किया था. यह पोस्टर लोगों को पसंद आया और इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. पोस्टर में अभिनेता सिगरेट मुंह में लगाए उसे लाइटर से जलाने जा रहे हैं. इस पोस्टर पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेकर्स को नोटिस भेजा है, और यह पोस्टर हटाने के लिए कहा है.
आलिया भट्ट के घर पहुंचे रणबीर कपूर, क्या 'राजी' हैं?
इसके जवाब में फिल्ममेकर नवीन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से लिखा, "सबसे पहले तो हमें आम आदमी के मैच्योरिटी लेवल और समझदारी की इज्जत करनी चाहिए. आम आमदी अपने फैसले लेने लायक समझदार है. वह कोई बेवकूफ नहीं है जो एक्टर्स को स्मोकिंग करते देख कर यह करना शुरू कर देगा. शराब पीना हमारी सभ्यता में तभी आ गया था जब यह आर्ट में नहीं था. तो इसके लिए एक्टर्स को क्यों टारगेट किया जाए?"
First we hav to start respecting the common man’s public’s maturity level and intellect. Common man is smart enough to make his own decisions. He is not a fool to start smoking after watching a star do it. Booze came into civilisation even before art did. And why target one star? https://t.co/qez1qx14O2
— Naveen.M (@NaveenFilmmaker) July 6, 2018
शादी की दूसरी सालगिरह ऐसे मनाएंगे दिव्यांका-विवेक, जानिए क्या है प्लान
बता दें कि TNPFTC यानि तमिलनाडु पीपुल्स फोरम फॉर टोबैको कंट्रोल ने कहा था, "पोस्टर में एक्टर विजय को सिगरेट के साथ पोज करते दिखाया गया है. यह Cigarettes and Other Tobacco Products Act, 2003 और COPTA के GSR 786 के सेक्शन-5 का उल्लंघन है. जो पोस्टर्स और फिल्मों में तम्बाकू के इस्तेमाल को दिखाए जाने से रोकता है.