सरोज खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर सिने डांस एसोसिएशन की छवि खराब करने के आरोप लगाए. साथ ही दावा किया है कि गणेश ने एक नया एसोसिएशन शुरू कर लिया है. अब इस पर गणेश ने अपना रिएक्शन दिया है.
स्पॉटबॉय से बातचीत में गणेश ने कहा- आप सरोजजी से ही पूछो कि क्या चल रहा है. सरोज खान प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों कर रही हैं? वो मुझे कॉल क्यों नहीं करती हैं? जो डांसर्स ईश्यू फेस कर रहे हैं उनसे बातचीत करें. उन्हें अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करने में ध्यान देना चाहिए ना कि मीडिया मीटिंग्स में. सीडीए ऑफिस 6 महीने से बंद है. एसोसिएशन कोर्ट केस में फंसा हुआ है और अचानक से ही कुछ डांसर्स ने एक ऑफिस रेंट पर लेकर कुछ नया खोल लिया है.
जब गणेश से पूछा गया कि सरोज खान उन पर नया एसोसिएशन खोलने और डांसर्स को मेन्यूप्लेट करने के आरोप लगा रहा हैं तो इस पर गणेश ने कहा- उनके एसोसिएशन के करीब 400-500 डांसर्स खुश नहीं हैं. उन्होंने रेंटेड ऑफिस लिया और खुद से कुछ नया शुरू किया. उन्होंने मुझे और मेरी मां को उद्घाटन के लिए बुलाया. मैं सिर्फ ऑफिस के उद्घाटन के लिए गया था. मैं इससे कनेक्टेड नहीं हूं.
गणेश ने कहा- मैं उनके नाखुन के बराबर हूं. मैंने हमेशा उनकी इज्जत की है. हालांकि, हमने कभी साथ में काम नहीं किया. जब मैंने साजिद नाडियाडवाला के लिए बागी 2 का एक दो तीन कोरियोग्राफ किया था, तो वो गुस्सा हो गई थीं. अहमद खान ने उन्हें कहा था कि वो इसे कोरियोग्राफ करेंगी लेकिन आखिरकार उन्हें लगा कि मैं इसके साथ न्याय करूंगा. तो उस वक्त वो मैं ही था जिसने साजिद से कहा था कि उन्हें 5 लाख रुपये पे करें, रिस्पेक्ट जेस्चर के तौर पर क्योंकि वो ओरिजनल गाने की कोरियोग्राफर रहीं हैं. इतना ही नहीं, मैंने बहुत सारे रियलिटी शो से भी उसका पैसा निकलवाया है. और मुझे ऐसे वापस मिल रहा है.
सरोज ने क्या कहा था?
सरोज खान ने कहा- गणेश अपनी पोजिशन का फायदा उठा कर डांसर्स को मेन्यूप्लेट कर रहा है और पुरानी एसोसिएशन की छवि खराब कर रहा है. सीडीए की 1955 में स्थापना हुई. सीडीए ने रेमो डिसूजा और अहमद खान जैसे डांसर्स इंडस्ट्री को दिए हैं. यहां तक कि गणेश और उनके पापा भी इसका हिस्सा रहे हैं. अपनी जड़ों को बायकोट करते हुए एक नई ऑग्रेनाइजेशन शुरू करना धोखा देना है. गणेश पूरी इंडस्ट्री में सीडीए को बदनाम कर रहा है और ज्यादा पैसों का वादा करके अपने डांसर्स को ठग रहा है. वो डांस कम्यूनिटी को तोड़ कर रहा है. नए एसोसिएशन में गणेश के अपने लोग हैं.