साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. बॉलीवुड ने छोटे से अंतराल में ऐसे नायाब हीरों को खो दिया है कि अब उनकी कमी हमेशा महसूस होने वाली है. इसी लिस्ट में नाम जुड़ गया है महान कोरियोग्राफर सरोज खान का जिनका शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. सरोज खान कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं, लेकिन वो यूं सभी को अलविदा कह चली जाएंगी, ये किसी ने नहीं सोचा था.
सरोज खान के निधन से सेलेब्स दुखी
सरोज खान के निधन पर फैन्स तो उन्हें श्रद्धांजलि दे ही रहे हैं, इंडस्ट्री के दिग्गज भी कोरियोग्राफर को याद कर भावुक हो रहे हैं. हर बड़ा सितारा सरोज खान के निधन से दुखी है और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है. एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, सरोज खान के निधन से सदमे में हैं. उन्हें उनके साथ बिताए पुराने दिन याद आ गए हैं. वो ट्वीट करती हैं- सुबह उठते ही ये दुखद समाचार मिला. मैं बचपन से ही क्लासिकल डांस सीखी हूं. सरोज खान ने ही मुझे डांस सिखाया था जब मैंने फिल्मी करियर शुरू किया था. वो एक सख्त कोरियोग्राफर थीं और महान भीं.
वहीं फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी अपना दुख जाहिर किया है. वो ट्वीट कर कहते हैं- सुबह उठते ही मुझे ये सबसे बुरी खबर मिली है. सरोज खान मॉस्टर ऑफ आर्ट थीं. उनका मुझे हमेशा प्यार मिला. मैंने उनके साथ फिल्म गोल में बिल्लो रानी गाने पर काम किया था. उनकी आत्मा को शांति मिले.
एक्ट्रेस निमृत कौर ने भी सरोज खान को याद किया है. वो उनका अपनी जिंदगी में बड़ा योगदान मानती हैं. वो लिखती हैं- सरोज जी ने मुझे कोरियोग्राफर शब्द से रूबरू करवाया था. उन्होंने बेहतरीन काम से हर उस सितारे को भी अमर कर दिया और हर उस गाने को भी जिसमें उन्होंने काम किया. उनके परिवार को भगवान शक्ति दे. उनके जैसा अब कोई नहीं होगा.OMG. Woke up to this terrible news of Saroj Khan passing away. A master of her art. Always received her unconditional love. Had the opportunity to work with her in Billo Rani song from Goal. May God give her soul peace. RIP. pic.twitter.com/RD4QSC2TT6
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 3, 2020
Saroj ji’s name introduced the word ‘choreographer’ to my life. A genius who immortalised stars and the music that defined an era with her iconic work. May her loved ones find strength and courage at this terrible hour. There’ll never be another...#RIPSarojKhan #Legend #Masterji pic.twitter.com/EffYUvX7Ca
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) July 3, 2020
अक्षय कुमार का रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी सरोज खान के निधन से दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. वो लिखते हैं- मुझे दुखद समाचार मिला कि लेजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान हमारे बीच नहीं रही हैं. उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था कि मानो हर कोई डांस कर सकता है. इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है. उनकी आत्मा को शांति मिले. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सरोज खान के निधन को एक युग का अंत मानते हैं. वो लिखते हैं- मुझे दुख है कि सरोज खान अब हमारी बीच नहीं हैं. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.
Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020
वहीं डायरेक्टर कुणाल कोहली,सरोज खान को याद कर भावुक हो गए हैं. उन्होंने उनकी याद में एक इमोशनल नोट लिखा है. वो लिखते हैं- मेरी सरोज खान के साथ लंबी साझेदारी रही है. अब आपने मुझे छोड़ दिया है. मैं वो काम जरूर पूरा करूंगा जिसके बारे में हमने बात की थी. मेरा वादा है आप से. कुणाल ने एक और ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सरोज खान के साथ छुई मुई सी तुम, सांसो को सांसो में, चांद सिफारिश जैसे गानों पर काम किया था. उनकी मानें तो वो हर सितारे को यहीं कहते थे कि अगर उन्होंने सरोज खान की तरह 50 प्रतिशत भी कर लिया तो वो बड़े स्टार बन जाएंगे.Shocked to know the sad demise of Saroj khan ji. An era comes to an end with her. Rest in peace. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 3, 2020
#SarojKhan my beloved Masterji. #RIPSarojKhan From Music Videos to films we had a long journey together. Now you’ve left me & gone. I will do & make what we spoke about one day, my promise to you.
— kunal kohli (@kunalkohli) July 3, 2020
#SarojKhan #Masterji every song we did together whether Chui Mui Si Tum,Saanson ko saanson mein,Chand Sifarish,we argued,discussed. I’ll miss her presence. Her voice on the mike. Her Adaa. I would tell the actors Male & Female,do 50% of how she does a shot & you’ll be a star
— kunal kohli (@kunalkohli) July 3, 2020
#RIP SAROJI YOU WILL BE MISSED .... big loss to dance fraternity ..... pic.twitter.com/1Kv5B6CpKv
— Remo D'souza (@remodsouza) July 3, 2020
एक्टर अनुपम खेर ने भी सरोज खान की याद में इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की है. वो लिखते हैं- डान्स की मल्लिका सरोजखान जी अलविदा.आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”.आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी. मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा.
डान्स की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा।आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”।आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी। मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा।🙏😥
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2020
कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से दुखी फैंस, सोशल मीडिया पर दे रहे श्रद्धांजलि
मुंबई: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन
वर्क फ्रंट पर सरोज खान ने 200 से ज्यादा गानों में कोरियोग्राफी की है. माधुरी दीक्षित संग उनकी हिट जोड़ी को हमेशा याद रखा जाता है. उन्होंने कई गानों में बेहतरीन कोरियोग्राफी कर उन्हें हमेशा के लिए अमर बना दिया है.