बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. डांस इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा झटका है और इसे लेकर कई नए-पुराने कोरियोग्राफर्स दुख जाता रहे हैं. रेमो डीसूजा से लेकर फराह खान और गणेश आचार्य संग सलमान युसूफ खान तक कई कोरियोग्राफर सरोज की मौत पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने लिखा कि सरोज खान हमेशा उन्हें याद आएंगी और ये डांस इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं फराह खान ने सरोज के प्रेरणा बताया है और उन्हें उनके गानों के लिए शुक्रिया किया है.
Rest in peace Sarojji.. u were an inspiration to many, myself included. Thank you for the songs🙏🏻 #SarojKhan
— Farah Khan (@TheFarahKhan) July 3, 2020
#RIP SAROJI YOU WILL BE MISSED .... big loss to dance fraternity ..... pic.twitter.com/1Kv5B6CpKv
— Remo D'souza (@remodsouza) July 3, 2020
Legend #soroj khan no more .. sad day for Choregrapher’s she was a great competitor great talent, ....
— chinni prakash (@chinni_prakash) July 3, 2020
View this post on Instagram
Advertisement
मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस
बता दें कि फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई मुंबई में निधन हो गया. उनकी जान कार्डियक अरेस्ट की वजह से गई. वे 71 साल की थीं. सरोज बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट भी कराया गया था. देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया. उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था.
लग्जरी कार की कीमत से ज्यादा 1 इंस्टा पोस्ट से कमाते हैं विराट कोहली
माफिया ट्रेलर रिलीज: बोर्ड गेम के मौत के खेल में बदलने की कहानी
सरोज खान को गुरु नानक हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ के चलते 20 जून को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव आया था. सरोज के जाने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. अक्षय कुमार संग कई सेलेब्स उनके जाने पर दुख जता रहे हैं.