scorecardresearch
 

मास्टर जी के नाम से मशहूर रहीं सरोज खान, बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स ने दी श्रद्धांजलि

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने लिखा कि सरोज खान हमेशा उन्हें याद आएंगी और ये डांस इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं फराह खान ने सरोज के प्रेरणा बताया है और उन्हें उनके गानों के लिए शुक्रिया किया है.

Advertisement
X
रेमो डीसूजा-सरोज खान
रेमो डीसूजा-सरोज खान

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. डांस इंडस्ट्री के लिए ये बहुत बड़ा झटका है और इसे लेकर कई नए-पुराने कोरियोग्राफर्स दुख जाता रहे हैं. रेमो डीसूजा से लेकर फराह खान और गणेश आचार्य संग सलमान युसूफ खान तक कई कोरियोग्राफर सरोज की मौत पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने लिखा कि सरोज खान हमेशा उन्हें याद आएंगी और ये डांस इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं फराह खान ने सरोज के प्रेरणा बताया है और उन्हें उनके गानों के लिए शुक्रिया किया है.

View this post on Instagram

May you rest in peace Saroj ji, your presence will always be with us in our heart. I feel immense sorrow while writing this down because we’ve lost one the greatest legends💔

Advertisement

A post shared by Ganesh Acharya (@ganeshacharyaa) on

मुंबई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

बता दें कि फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई मुंबई में निधन हो गया. उनकी जान कार्डियक अरेस्ट की वजह से गई. वे 71 साल की थीं. सरोज बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. बांद्रा स्थित एक हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट भी कराया गया था. देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया. उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया था.

लग्जरी कार की कीमत से ज्यादा 1 इंस्टा पोस्ट से कमाते हैं विराट कोहली

माफिया ट्रेलर रिलीज: बोर्ड गेम के मौत के खेल में बदलने की कहानी

सरोज खान को गुरु नानक हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ के चलते 20 जून को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव आया था. सरोज के जाने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. अक्षय कुमार संग कई सेलेब्स उनके जाने पर दुख जता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement