ऑस्कर नॉमिनेटिड फिल्म 'लॉयन' के हिंदी रीमेक के लिए लीड रोल की पहली पसंद बॉलीवुड के किंग खान को किया गया है. भारत में जन्में आस्ट्रेलियन बिजनेसमैन सारू ब्रायली चाहते हैं कि उनकी लाइफ पर बनी इस फिल्म के हिंदी रीमेक में शाहरुख खान लीड रोल में दिखें.
खंडवा के शेरू की संघर्ष की कहानी हुई ऑस्कर में नॉमिनेट
पीटीआई से हुई बातचीत में सारू ने कहा कि मुझे कोई एतराज़ नहीं, अगर मेरी जिंदगी पर बॉलीवुड फिल्म बनाई जाती है. इस पर एक सेंसेशनल मसाला फिल्म बन सकती है. अगर कभी हिंदी फिल्म बनती है तो शाहरुख मेरा पार्ट अदा कर सकते हैं. लीड एक्ट्रेस के लिए दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन या फिर प्रीति जिंटा मेरी पहली पसंद रहेंगी.
जानिए हिंदी सिनेमा की वो फिल्में, जो ऑस्कर में हुईं नामांकित
पांच श्रेणियों में नॉमिनेट हुई फिल्म 'लॉयन' खंडवा से गुम हुए चार साल के बच्चे शेरू मुंशी खान की कहानी है जो घर से हजारों किमी दूर कोलकत्ता की गलियों में खो गया था.
ऑस्ट्रेलिया का एक कपल उसे गोद लेता है और उसके बाद बड़े होने पर गूगल मैप और फेसबुक ग्रुप्स की मदद से वो अपने खोए हुए परिवार तक खंडवा पहुंचता है. फिल्म में खंडवा के गणेश तलाई स्थित उसका घर, रेलवे स्टेशन, आबाना नदी पर बना स्टॉप डेम, शमशान घाट, मीटरगेज ट्रैक सहित बलवीड़ी पातालपानी के घाट सेक्शन के दृश्य फिल्म में दिखाए गए हैं.
जानें ऑस्कर जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
सरू बताते हैं कि उनकी ज़िंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए काफी कोशिशें हुई हैं. लगभग 30 प्रोडक्शन हाउसेज ने उनसे संपर्क किया, जिनमें से ज्यादातर अमेरिका से थे, लेकिन मैंने 'लॉयन' को चुना, क्योंकि वे (लॉयन के मेकर्स) ऑस्ट्रेलिया से थे और चीजों को बेहतर ढंग से समझने के लिए उन्होंने इंडिया की यात्रा की.
यह फिल्म आस्ट्रेलिया में 19 जनवरी और इंग्लैंड में 21 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. भारत में यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन गर्थ डेविस ने किया हैं. इस मूवी में निकोल किडमैन शेरू की मां और रूनी मारा लीड रोल में नजर आएंगी.