scorecardresearch
 

औरंगजेब में साशा का हॉट अवतार

पुराने वक़्त की अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी साशा आगा यशराज बैनर की फिल्म 'औरंगजेब' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. अपनी पहली ही फिल्म में साशा आगा हॉट अवतार में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X

हमेशा कहा जाता रहा है कि बच्चे अपने माता-पिता से बढ़कर ही होते हैं. ऐसा ही कुछ साशा आगा के बारे में भी कह सकते हैं. वे यशराज बैनर की फिल्म 'औरंगजेब' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.

Advertisement

साशा पुराने वक़्त की अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी हैं. साशा फिल्म में बिलकुल हॉट अवतार में हैं. वे काले रंग की बिकनी पहने दिख रही हैं जिसमें बेहद आकर्षक लग रही हैं जबकि सलमा आगा को 'निकाह' के सीधे-सादे रोल के लिए पहचाना जाता है. उनकी बिटिया की बोल्ड दस्तक वाकई हैरान करने वाली बात है. इससे पहले साशा एक विवादास्पद एमएमएस के कारण भी सुर्खियों में आई थीं.

'औरंगजेब' यशराज बैनर की पहली फिल्म है जिसके ट्रेलर में बोल्ड और लव मेकिंग दृश्यों को शामिल किया गया है. अभी तक यशराज के फिल्म के ट्रेलर को देखते और ध्यान में रखते हुए, ये उनकी तरफ से एक काफी बोल्ड कदम नजर आ रहा है.

फिल्म 17 मई को रिलीज होने वाली है. ऐसा लगता है कि साशा बॉलीवुड के सब नुस्खे सीख कर आई हैं, उनके जलवे तो हम ट्रेलर में देख रहे हैं लेकिन अभी उनकी ऐक्टिंग देखना बाकी है.

Advertisement
Advertisement