scorecardresearch
 

जब 18 के शशि कपूर करने जा रहे थे जेनिफर से शादी, घरवाले बोले- हे भगवान अपनी उम्र तो देखो

शशि कपूर पे मरने वाली लड़कियों की कमी नहीं थी. उनकी हैंडसम पर्सनालिटी के सभी कायल थे. मगर एक्टर को 4 साल बड़ी जेनिफर केंडल से प्यार हो गया और शादी भी उन्हीं से की.

Advertisement
X
शशि कपूर संग जेनिफर केंडल
शशि कपूर संग जेनिफर केंडल

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में शशि कपूर ने अपने अभिनय और अंदाज से लोगों को दीवाना बना दिया. 70 के दशक में उन पर फिदा होने वाली लड़कियों की कमी नहीं थी. यहां तक कि वे खुद बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज का भी क्रश थे. राजेश खन्ना का जादू जहां 70 के दशक में सबपर सिर चढ़कर बोल रहा था तो उसी के साथ लोगों के दिलों में इस चार्मिंग और हैंडसम एक्टर के लिए भी बेशुमार मोहब्बत थी. मगर शशि कपूर के दिल में तो जेनिफर केंडल ने सालों पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया था. आइए जानते हैं शशि कपूर और जेनिफर केंडल की शादी से जुड़ा एक किस्सा.

दरअसल फिल्मों में आने से पहले ही शशि कपूर का रुझान थिएटर की तरफ ज्यादा था. उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में खूब पहचान बनाई हो मगर वे शुरुआती समय से ही थियेटर से जुड़े रहे. उन्होंने शेक्सपियरनामा नाम से एक थिएटर ग्रुप ज्वॉइन किया था जिसे ज्यॉफ्री केंडल चलाते थे. उन्हीं की बेटी थीं जेनिफर केंडल. शशि और जेनिफर की मुलाकात हुई और प्यार परवान चढ़ने लगा. शशि शुरुआत से ही अपने जीवन को लेकर काफी सहज थे. उन्होंने कम उम्र में ही डिसाइड कर लिया था कि उन्हें शादी करनी है और मेहनत कर के पैसे कमाने हैं. इसलिए वे 18 साल की उम्र में ही अपने से 4 साल बड़ी जेनिफर केंडल से शादी करने के लिए तैयार थे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बताया था.

Advertisement

क्या तारक मेहता के 'गोली' को डेट कर रही हैं 'सोनू'? ये है सच्चाई

इस एक्ट्रेस संग रामायण के लक्ष्मण ने की थी पहली फिल्म, खुद को बताया लकी

तीनों भाइयों (शशि कपूर, शम्मी कपूर, राज कपूर) में सिर्फ मैं ही था जो अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह निश्चित था. फिर चाहे वो प्यार हो, शादी हो या एक्टिंग. जब मैंने जेनिफर को देखा तो मैं सिर्फ 18 साल का था. मेरे माता-पिता ने कहा, ’हे भगवान! अपनी उम्र तो देखो.’ मैंने कहा, ’ठीक है. मैं इंतजार करूंगा’. मैंने 2 साल इंतजार किया. पेरेंट्स ने फिर पूछा, ‘क्या तुम अब भी उसके साथ शादी करना चाहते हो?’ मैंने फिर हां कहा.

शशि कपूर फिल्मों में स्टार बनने नहीं सिर्फ जॉब करने आए थे

शशि ने फिल्मों में डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा था- मुझे फिल्मों में काम अपने परिवार के रसूख के चलते नहीं मिला. बल्कि मैं तो फिल्मों में आया, ताकि मेरे परिवार का गुजारा चल सके. 1959 में मेरा एक बेटा भी हो चुका था. 1960 तक मुझे महसूस होने लगा कि मुझे और पैसा कमाना चाहिए. मैं जब फिल्मों में आया तो स्टार बनने के वास्ते नहीं, सिर्फ ‘जॉब’ करना चाहता था. बस अपना काम करो, बेहतर एक्टिंग करो, और भूल जाओ. और मैंने थिएटर को अलविदा कहा.

Advertisement

बता दें कि अपने करियर के अंतिम समय में शशि ने कुछ आर्ट सिनेमा में काम किया. इसमें कुछ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स भी शामिल थे.

Advertisement
Advertisement