scorecardresearch
 

शोएब ने दीपिका को किया कुबूल, देखें शादी के वीडियो और तस्वीरें

सूत्रों के अनुसार शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म भी बदला है. उन्होंने  इस्लाम कबूल किया है. शादी भी इस्लामिक रीति रिवाजों से हुई है. अब उनका नाम फैजा होगा. यही नाम शादी के कार्ड पर भी लिखा गया है.

Advertisement
X
शादी के दौरान दीप‍िका और शाेएब
शादी के दौरान दीप‍िका और शाेएब

Advertisement

'ससुराल सिमर का' सीरियल में लीड रोल निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंधीं.

सूत्रों के अनुसार शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म भी बदला है. उन्होंने  इस्लाम कबूल किया है. शादी भी इस्लामिक रीति रिवाजों से हुई है. अब उनका नाम फैजा होगा. यही नाम शादी के कार्ड पर भी लिखा गया है.

क्या शोएब इब्राहिम से शादी के लिए टीवी एक्ट्रेस ने कबूला इस्लाम?

गुरुवार को ये शादी यूपी के मौदाहा गांव में हुई, जहां शोएब का पैतृक घर है.  इस शादी के कुछ वीडियो इस कपल के फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इनमें दीपिका और शोएब शादी के दौरान नाचते नजर आ रहे हैं.

#dodilmilgaye #shoaikakishaadi #shoaika @shoaib2087 @ms.dipika

A post shared by simar ka prem laut ke aaya hai (@shoaika_shoaibdipika) on

Advertisement

Tashan A shoaika....... #dodilmilgaye 😍😍😍😍😍😍😍😍😍

A post shared by (दीपिका)..🌟 (@ms.dipika_rockstar) on

Ab Intezar ki ghadi khatam ho gayi, Do Dil abhi Milne Wale Hain... #dodilmilrahehain #dodilmilrahehai #shoaikakishaadi #shoaika @shoaib2087 @ms.dipika

A post shared by simar ka prem laut ke aaya hai (@shoaika_shoaibdipika) on

दीपिका और शोएब ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की स्टाइल में प्री वेडिंग फोटोशूट कराया है. हाल ही में दीपिका अपनी मेहंदी सेरेमनी के दौरान ब्लैक कुर्ता और फ्लॉरल दुपट्टे में नजर आईं. शोएब इब्राहिम के साथ दीपिका के अफेयर की खबरें काफी समय से चर्चा में थी. बता दें कि छोटे पर्दे पर एंट्री करने से पहले ही दीपिका ने शादी कर ली थी, लेकिन यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई और 2015 जनवरी में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया.

ससुराल सिमर का छोड़ने के बाद दीपिका नच बलिए में अपने बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम के साथ नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी लव स्टोरी शेयर की थी. दोनों ससुराल सिमर का के सेट पर पहली बार मिले थे.  इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा.

Advertisement
Advertisement