हाल फिलहाल शाहरुख खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भले ही अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन किंग खान की डिमांड में कहीं कोई कमी नहीं है. बादशाह खान की फिल्में टेलीविजन पर जबरदस्त टीआरपी बटोरती हैं. यही वजह है कि शाहरुख खान की फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स खरीदने की होड़ लगी रहती है. इस बीच एक खबर भी आ रही है कि शाहरुख खान की 22 फिल्मों के सैटलाइट राइट्स की डील करोड़ों में हुई है.
डेक्कन क्रोनिकल के रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान का स्टारडम आज भी फैंस के बीच बना हुआ है. एक चैनल ने इसी शाहरुख की इसी स्टारडम को टीवी पर भुनाने के लिए एक्टर की 22 फिल्मों के सैटेलाइट रिकॉर्ड्स खरीद लिए हैं. इनमें स्वेदश, ओम शांति ओम, दिलवाले, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, डियर जिंदगी जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
कहा यह भी जा रहा है कि ये बॉलीवुड फिल्मों को लेकर हुई अब तक की सबसे बड़ी सैटेलाइट डील है. हालांकि ये डील कितने में हुई है इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिंम माना जा रहा है कि डील में फिल्मों के लिए भारी भरकम रकम का भुगतान किया गया है. डील में शाहरुख खान की कई पुरानी फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स भी खरीदें गए हैं. इनमें पहेली, बिल्लू, चमत्कार, अंजाम, राम जाने जैसी फिल्में शामिल बताई जा रही हैं. डील से जुड़ी ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार है, पर कहा जा रहा है कि डील में एक बड़ा हिस्सा शाहरुख खान को भी मिलेगा.
View this post on Instagram
My love and most most happiness to @anushkasharma @virat.kohli so happy to see them married.
View this post on Instagram
शाहरुख खान फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं. केकेआर टीम के को ओनर होने के चलते इस वक्त शाहरुख आईपीएल मैचों को खूब टाइम दे रहे हैं.