scorecardresearch
 

110 करोड़ में बिके फिल्म 2.0 के सेटेलाइट राइट्स, अक्षय-रजनीकांत की जोड़ी ने किया कमाल!

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में है. फिल्म के सेटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपये में बिके हैं.

Advertisement
X
2.0 का पोस्टर
2.0 का पोस्टर

Advertisement

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार और थलाइवा कहे जाने रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 2.0 की सटेलाइट राइट्स को लेकर इन दिनों सुर्खियो का बाजार गर्म है.

रजनीकांत की फिल्म 2.0 के फर्स्ट लुक लॉन्च पर पहुंचे सलमान, करण जौहर

दरअसल इस फिल्म के सटेलाइट्स राइट्स लगभग 110 करोड़ में बिके हैं, वो भी हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओ के लिए. रोमांच से भरपूर फिल्म 2.0 के प्रसारण अधिकार जी नेटवर्क ने 110 करोड़ रूपये में खरीद लिए हैं.

फाइटिंग सीन करते हुए घायल हुए रजनीकांत, '2.0' की कर रहे थे शूटिंग

फिल्म 2.0 साइंस फिक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रजनीकांत के अलावा अभिनेत्री एमी जैक्सन भी नजर आएंगी. इसके पहले एमी और अक्षय एक साथ फिल्म 'सिंह इस ब्लिंग' में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

ये फिल्म साल 2017 के अक्टूबर महीने में रिलीज होगी और फिल्म के सटेलाइट राइट्स के इतने महंगे बिकने से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी हंगामा मच गया है.

फिलहाल दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement