scorecardresearch
 

साराभाई फेम सतीश शाह को हुआ था कोरोना, बताया कैसे जीती वायरस से जंग

सतीश शाह ने कहा कि मुझे बुखार था जिसे मैंने दवाओं के सहारे कम करने की कोशिश की थी. लेकिन फिर मुझे कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया और मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया.

Advertisement
X
सतीश शाह
सतीश शाह

Advertisement

वरिष्ठ एक्टर सतीश शाह ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन मेडिकल स्टाफ के प्रयासों से वे अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. साराभाई vs साराभाई और ये जो है जिंदगी जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके सतीश 20 जुलाई को लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसके बाद वे 28 जुलाई को कोरोना निगेटिव होने के बाद डिस्चार्ज हुए थे.

उन्होंने कहा कि मैं अब एकदम ठीक हूं. प्रोटोकॉल के हिसाब से मुझे अपने आपको 11 अगस्त तक क्वरानटीन करना था. मुझे बुखार था जिसे मैंने दवाओं के सहारे कम करने की कोशिश की थी लेकिन फिर मुझे कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया और मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया. इसके बाद मुझे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि अस्पताल में इलाज कराएं क्योंकि डॉक्टर्स आपको लगातार मॉनीटर करते हैं और आप इसके चलते जटिलताओं से बच सकते हैं.

Advertisement

शाह ने आगे कहा कि आपको कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य की जटिलताओं को और बढ़ा सकता है. मेरे केस में मैं अपनी उम्र के चलते थोड़ा चिंतित था लेकिन अब मैं बिल्कुल ठीक हूं और लोगों को भी सकारात्मक रहने की सलाह दूंगा. इससे पहले शाह ने ट्विटर पर अपने बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया था.

चार दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं सतीश शाह

फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ग्रैजुएट शाह पिछले चार दशकों से टीवी और फिल्मों में एक्टिव हैं. वे कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यारो, सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ है और फराह खान की एक्शन कॉमेडी मैं हूं ना के जरिए फैंस के बीच लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. वे पिछली बार स्क्रीन पर साल 2017 में कॉमेडी शो साराभाई vs साराभाई में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement