scorecardresearch
 

सत्यमेव जयते ने तीन दिन में की इतनी कमाई, जानिए कुल कलेक्शन

जॉन अब्राहम की एक्शन ड्रामा फिल्म सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की रियल लाइफ ड्रामा फिल्म गोल्ड 15 अगस्त के दिन ही रिलीज की गई थीं. फर्स्ट डे अक्षय कुमार की फिल्म के बिजनेस ज्यादा था लेकिन सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामान्य बना रहा है.

Advertisement
X
सत्यमेव जयते पोस्टर
सत्यमेव जयते पोस्टर

Advertisement

जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते का तीन दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40 करोड़ के करीब पहुंच गया है. फिल्म ने तीसरे दिन 9 करोड़ 18 लाख रुपये की कमाई की थी और इसका अब तक का कुल बिजनेस 37 करोड़ 62 लाख रुपये हो गया है. प्रोड्यूसर्स के लिए अच्छी बात ये है कि फिल्म का बिजनेस लगातार ऊपर बना हुआ है, बावजूद इसके कि गोल्ड जैसी बड़ी फिल्म भी स्क्रीन्स पर मौजूद है.

बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड भी 15 अगस्त के दिन ही पर्दे पर रिलीज की गई थी. दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया था. सत्यमेव जयते का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 33 करोड़ 25 लाख रुपये था. गोल्ड को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं जबकि सत्यमेव जयते को महज 2500 स्क्रीन.

Advertisement

जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी काफी काल्पनिक है और गोल्ड की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड भारत के पहले गोल्ड मेडल जीतने की कहानी बयां करती है. गोल्ड ने पहले दिन में 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ गोल्ड इस साल तीसरी सबसे ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
Advertisement