scorecardresearch
 

नोरा फतेही के 'दिलबर' गाने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 7.93 करोड़ व्यू

जॉन अब्राहिम के 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म सत्यमेव जयते चर्चा में हैं. इसका एक कारण है फिल्म का गाना दिलबर, जिसे रिक्रिएट किया गया है.

Advertisement
X
गाना दिलबर में नोरा फतेही
गाना दिलबर में नोरा फतेही

Advertisement

जॉन अब्राहिम की 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म सत्यमेव जयते चर्चा में हैं. इसका एक कारण है फिल्म का गाना दिलबर, जिसे रिक्रिएट किया गया है. इस गाने पर कैनेडियन एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने परफॉर्म किया है. देखते ही देखते ये गाना यू्-ट्यूब चार्ट के बिलबोर्ड पर तीसरे नंबर पर आ गया है.

दिलबर गाने को अब तक 7.93 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया है. ये पहला भारतीय गाना जो इस मुकाम पर पहुंचा है. इस गाने ने फिल्म नवाबजादे और धड़क के गाने हाई रेटेड गबरू और जिंगाट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हाई रेटेड गबरू को 6.5 करोड़ और जिंगाट को 5 करोड़ से ज्यादा व्यू मिले थे.

BO पर 'गोल्ड', 'सत्यमेव...' की टक्कर से अक्षय खफा, जॉन को दिया ये जवाब

फिल्म सत्यमेव जयते का अन्य गाना "पानियों सा" भी पॉपुलर हो रहा है. इसे टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. तीन मिनट के गाने के वीडियो में जॉन अब्राहम और फिल्म की लीड एक्ट्रेस आएशा शर्मा के बीच रोमांस दिखाया गया है. वीडियो को अब तक तकरीबन 1.4 लाख से ज्यादा बार बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है और इसे तकरीबन 2.52 लाख लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

सत्यमेव जयते का दूसरा गाना रिलीज, दिखा जॉन-आएशा का रोमांस

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते' एक ही तारीख को रिलीज हो रही हैं. जॉन अब्राहम खिलाड़ी कुमार अक्षय के बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन अक्षय दोनों एक्टर्स की एक ही दिन रिलीज से खुश नहीं हैं. अक्षय और जॉन 'गरम मसाला', 'देसी बॉयज' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' की 15 अगस्त को एक-दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी.

Advertisement
Advertisement