लॉकडाउन की वजह से टीवी शोज को शूटिंग बंद थी. अब जैसे जैसे लॉकडाउन में ढील बरती जा रही है टीवी शोज की शूटिंग के रास्ते भी खुलते दिख रहे हैं. शूटिंग रुकने की वजह आई आर्थिक तंगी के चलते कई शोज को बंद किया गया तो कई एक्टर्स को पेमेंट मिलने से देरी हुई. अब पॉपुलर सीरियल भाभी जी घर पर हैं की लीड एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी पेमेंट में देरी का खुलासा किया है.
अनीता भाभी को पेमेंट मिलने में हो रही देरी
सौम्या टंडन ने आजतक से खास बातचीत में इसकी जानकारी दी. सौम्या ने बताया कि उन्हें पेमेंट मिलने से देरी हुई है. वैसे तो 90 दिनों के क्रेडिट पीरियड पर पेमेंट हो जाती है. लेकिन इस बार पेमेंट लेट हो गई है. दूसरी तरफ, जल्द ही सीरियल भाभीजी घर पर है की शूटिंग शुरू होने जा रही है, इसके लिए सभी एक्टर्स को जानकारी दे दी गई है कि वे शूटिंग के लिए तैयार रहें. हालांकि शूटिंग की डेट्स अभी मिलना बाकी है. निर्माताओं ने शूटिंग डेट्स की परमिशन के लिए अप्लाई किया है.
View this post on Instagram
कोविड 19 की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा है. फिल्म के अलावा टीवी इंडस्ट्री भी मुश्किल दौर से गुजर रही है. शूटिंग ना होने के चलते टीवी पर पुराने शोज को दिखाया जा रहा है. खैर, अब नियमों और गाइडलाइन्स के साथ महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग की इजाजत दे दी है. जल्द ही फैंस को अपने फेवरेट टीवी शोज फिर से देखने को मिलेंगे.
कंगना रनौत की थलाइवी के OTT पर प्रीमियर होने की खबरें गलत, सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने सोनू सूद को बताया मसीहा, गाना गाकर कहा शुक्रिया
बात करें सौम्या टंडन की तो, वे टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वैसे तो सौम्या ने कई शोज में काम किया लेकिन भाभीजी घर पर है में उनके द्वारा निभाया गया अनीता का किरदार दर्शकों का फेवरेट है. भाभीजी घर पर हैं से सौम्या टंडन शुरुआत से जुड़ी हुई हैं. शो में उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनका स्टाइल भी काफी पसंद किया जाता है.