इन दिनों टीवी पर टीआरपी बटोर डरे माइथोलॉजिकल शो 'महाकाली: आरंभ ही अंत है' के सेट से एक गुड न्यूज आई है. शो में भगवान शिव का किरदार निभा रहे फेमस टीवी एक्टर सौरभ राज जैन पापा बन गए हैं.उनके घर एक नहीं बल्कि एक साथ दो जुड़वां मेहमान आए हैं. सौरभ ने ट्वीटर के जरिये ये जानकारी दी. सौरभ की पत्नी रिद्धिमा ने 22 अगस्त को दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।
We r blessed with two bundles of joy....baby girl and baby boy😊😊 pic.twitter.com/hsS1a3XAvo
— sourabh raaj jain (@saurabhraajjain) August 25, 2017
उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी रिद्धिमा ने दो जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है.Tweetipiessssss thnq so much fr d lovely wishes😘😘 means a lot to me😘😘😘😘
— sourabh raaj jain (@saurabhraajjain) August 25, 2017
'देवों के देव महादेव' और 'महाभारत' के भगवान कृष्णा के किरदार से घर-घर में पॉपुलर होने वाले सौरभ ने 2010 में रिद्धिमा से शादी की थी. वैसे सौरभ पौराणिक शोज में देवों के किरदारों को निभाने के लिए अब काफी मशहूर हो चुके हैं. इससे पहले वह टीवी सीरियल 'महाभारत' से 'कसम से', 'यहां मैं घर-घर खेली', 'परिचय', 'देवों के देव महादेव' और 'उतरन' में भी नजर आ चुके हैं. सौरभ दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। उन्होंने सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी पुणे से एमबीए भी किया है। वह फुटबॉल को लेकर दीवाने हैं. इस बारे में वह कई बार सोशल मीडिया पर भी लिख चुके हैं. कम लोगों को ये पता होगा कि सौरभ ने फिल्म 'कर्मा' में भी एक रोल निभाया था.