सौरभ पटेल बिग बॉस सीजन 12 में शिवाशीष मिश्रा के साथ पार्टिसिपेट कर रहे हैं. दोनों जोड़ी के रूप में शो का हिस्सा बने हैं. बिग बॉस के घर का पहला हफ्ता दोनों के लिए ज्यादा सफल साबित नहीं हुआ. गेम की शुरुआत में ही दोनों को निराशा हाथ लगी. दोनों को गेम में पूरी तरह से एक्टिव नहीं रहने के कारण नॉमिनेट होना पड़ा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मनवीर गुर्जर से प्रेरित हैं.
सौरभ ने कहा था- मैं बिग बॉस 10 में मनवीर गुर्जर की परफॉर्मेंस से प्रेरित हूं. वे दिल से खेलते हैं. वे काफी डाउन टू अर्थ भी हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं भी उनकी तरह लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहूंगा. अपनी स्ट्रेटजी के बारे में भी उन्होंने बातें कीं.
सौरभ ने कहा- ''ऐसी कोई स्ट्रेटजी तो नहीं है. मुझे ऐसा लगता है जो लोग प्लान बनाते हैं उनके मन में हमेशा उस प्लान के पूरा ना हो पाने का डर होता है. अच्छा आदमी हमेशा अपने दिल से खेलता है. मैं हर दिन और हर घड़ी का आनंद लेकर खेलना चाहता हूं.''
सौरभ ने अपने पार्टनर शिवाशीष के साथ बॉन्डिंग को लेकर कहा- ''हम अच्छे दोस्त हैं. भले ही हम अलग-अलग हों पर हमारी पहचान एक ही है. हमने कभी लड़ाई नहीं की. हमने अच्छा बॉन्ड शेयर किया है. हम दोनों हमेशा एक-दूसरे की हौसलाफजाई करना पसंद करते हैं. हम दोनों के बीच में कोई कॉम्पिटीशन नहीं है.''
बता दें कि बिग बॉस 12 के घर के बाहर इस विचित्र जोड़ी पर कई सवाल उठ रहे हैं. लोगों का मानना है कि दोनों गलत प्रोफेशन बता कर बिग बॉस के घर में दाखिल हुए हैं. ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि एक किसान के रूप में दाखिल होने वाले सैरभ पेशे से एक कास्टिंग डायरेक्टर हैं और एक एस्पाइरिंग एक्टर भी हैं. इसके अलावा उनके पार्टनर शिवाशीष मिश्रा जो एक बिजनेसमैन बनकर बिग बॉस के घर में आए हैं, माना जा रहा है कि वे एक मॉडल हैं.