scorecardresearch
 

मिशन मंगल: बंगाली प्रोमो पर सौरभ गांगुली का रिएक्शन, पर अक्षय क्यों मांग रहे माफी?

अक्षय कुमार की बहुचर्च‍ित फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने फिल्म के बंगाली प्रोमो की तारीफ करते हुए इसका लिंक शेयर किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और सौरभ गांगुली (फाइल फोटो)
अक्षय कुमार और सौरभ गांगुली (फाइल फोटो)

Advertisement

अक्षय कुमार की बहुचर्च‍ित फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के हिंदी प्रोमो के बाद अब इसके बंगाली प्रोमो ने भी लोगों का दिल जीत लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने फिल्म के बंगाली प्रोमो की तारीफ करते हुए इसका लिंक शेयर किया है.

उन्होंने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर मिशन मंगल का बंगाली प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, 'टीम मिशन मंगल इन मजबूत महिलाओं की ताकत, साहस, छवि और जज्बे को सलाम करती है, जो ये विश्वास करती हैं कि आकाश अंत नहीं है.' उन्होंने बंगाली प्रोमो का लिंक भी शेयर कर इसे देखने को कहा है.

सौरभ के इस ट्व‍ीट पर एक्टर अक्षय कुमार ने भी धन्यवाद देते हुए लिखा, 'धन्यवाद दादा, विज्ञान की भाषा यूनिवर्सल है. इसका कोई धर्म नहीं, कोई रंग नहीं, कोई जेंडर नहीं, कोई सीमा नहीं. विज्ञान की इन अद्भुत महिलाओं को मेरी ओर से छोटा सा सम्मान. मेरी किसी प्रकार की गलतियों के लिए मुझे माफ कर दें.'

Advertisement

मिशन मंगल के प्रोमो में अक्षय ने  'ये सिंदूर दूर तक जाएगा' टाइटल की कविता सुनाई है. इसे हिंदी और बंगाली के अलावा गुजराती, मराठी और पंजाबी में रिलीज किया गया है. अक्षय ने जिस तरह इस कविता के जरिए महिला सशक्त‍िकरण में फिल्म के योगदान को दर्शाया है वह काबिल-ए-तारीफ है.

अलग-अलग भाषाओं में फिल्म के इस प्रोमो को सौरभ गांगुली के अलावा एक्टर परेश रावल, गिप्पी ग्रेवाल, रितेश देशमुख सहित अन्य स्टार्स ने सराहना की है.

बता दें कि फिल्म मिशन मंगल, अंतरिक्ष में मौजूद भारत के मंगल ग्रह ऑर्बिटर मिशन की कामयाबी को बताता है. फिल्म का निर्देशन जगन शक्त‍ि ने किया है. इसमें अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement