मुंबई में मेट्रो कारशेड बनाने के लिए बीएमसी ने करीब 2700 से ज्यादा पेड़ों को काटने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद मुंबई की सड़कों पर बीते दिनों विरोध प्रदर्शन हुआ. ह्यूमन चेन बनाकर हुए प्रदर्शन में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर शामिल भी हुईं.
अब इस विरोध प्रदर्शन में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. श्रद्धा कपूर के बाद लता मंगेशकर, दीया मिर्जा, मिनी माथुर, रवीना टंडन जैसी सिनेमा की हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट कर पेड़ों को काटने का विरोध किया है.
लता मंगेशकर ने लिखा, "मेट्रो शेड के लिए 2700 से ज्यादा पेड़ों की हत्या करना, आरे के जीव सृष्टि को और सौंदय को हानि पहुंचाना ये बहुत दुःख की बात होगी. मैं इस निर्णय का सख़्त विरोध करती हूं. मैं सरकार को निवेदन करती हूं कि वो अपने इस निर्णय पर फिर एक बार विचार करे, और आरे के जंगल को बचाए #SaveAareyForest"
मेट्रो शेड के लिए 2700 से अधिक पेड़ों की हत्या करना,आरे के जीव सृष्टि को और सौंदय को हानि पहुँचाना ये बहुत दुःख की बात होगी.मैं इस निर्णय का सख़्त विरोध करती हूँ.मैं सरकार को निवेदन करती हूँ की वो अपने इस निर्णय पर फिर एक बार विचार करे,और आरे के जंगल को बचाए #SaveAareyForest
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 4, 2019
दीया मिर्जा ने पोस्ट में लिखा, मेट्रो के खिलाफ नहीं हूं. कृपया उसे बनाए. लेकिन पारिस्थितिकी तंत्र बिगाड़ने की कीमत पर नहीं जो हमारी अमूल्य सेवा करता है. कार शेड के लिए विकल्प हैं.
Not against the #Metro. Please build it. But not at the cost of disrupting an ecological system that provides invaluable human services.ALTERNATIVES for the car shed EXIST. It may take more time. But choose better! STOP MASSACRE OF #AAREYFOREST 🙏🏻 @CMOMaharashtra @Dev_Fadnavis
— Dia Mirza (@deespeak) September 1, 2019
रवीना टंडन ने भी इस फैसले पर आक्रोश जताते हुए ट्वीट किया, 'हैरान हूं कि हम इसे होने दे रहे हैं. नागरिकों की आवाजों को सुना क्यों नहीं जा रहा?"
#SaveAareyForest Shocking that we are letting this happen. Why are the citizens voices not being heard??? pic.twitter.com/jKLXbSRtEN
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 1, 2019
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि आरे में पेड़ों को काटा जाना बहुत दुखद खबर है और उन्होंने इस संदेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को टैग किया.
This is really sad news .. what can we helpless citizens do .. we cry over Amazon fires and watch this destruction in our own backyard rather quietly ? What should we do ? @narendramodi @Dev_Fadnavis @HardeepSPuri @PiyushGoyal is there someone listening ? #SaveAareyForest 🙏🏽 https://t.co/KQsmuELoGj
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 29, 2019
बता दें कि बीएमसी ने एक मेट्रो कारशेड के लिए करीब 2700 से ज्यादा पेड़ों को काटने का आदेश दिया है. यह आदेश मुंबइ मेट्रो में 4 प्रोजेक्ट के कारशेड बनाने के लिए दिया गया है.