बॉलीवुड में मीटू कैंपेन के तहत अब तक जिन दिग्गजों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, उनमें सबसे बड़ा नाम राजकुमार हिरानी का सामने आया है. हिरानी पर आरोप लगाने वाली महिला रणबीर कपूर स्टारर "संजू" में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. हिरानी की इमेज बेहद क्लीन मानी जाती है. आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोगों का कहना है कि संजय दत्त की बायोपिक में उनकी क्लीन इमेज दिखाने वाले हिरानी की इमेज बायोपिक बनाकर कौन क्लीन करेगा.
टि्वटर पर रोशन राय नाम के एक यूजर ने लिखा है, "सबसे क्लीन इमेज वाले हिरानी अब खुद बदनाम हो रहे हैं. देखते हैं अब संत और मासूम छवि वाले हिरानी पर कौन बायोपिक बनाता है. ये लोगों के लिए चौंकाने वाला है." एक यूजर ने लिखा है, "राजकुमार हिरानी को खुद ही अपनी लाइफ और इन आरोपों पर बायोपिक बनाना चाहिए." एक यूजर ने लिखा,"शक्ति कपूर, राजकुमार हिरानी की बायोपिक में अच्छी भूमिका कर सकते हैं."
केआरके नाम के टि्वटर हैंडल पर लिखा गया, "संजू बनाकर संजय दत्त की इमेज को राजकुमार हिरानी ने क्लीन किया था. अब हिरानी पर बायोपिक बनाकर उनकी इमेज को क्लीन कौन करेगा."
Rajkumar Hirani accused of sexually abusing Assistant Director of 'Sanju' multiple times during the making of the movie. #RajkumarHirani should make a biopic on #RajkumarHirani to absolve him from all charges. pic.twitter.com/mKsvbzzm0L
— Sir Jadeja (@SirJadeja) January 13, 2019
Shakti Kapoor to play #RajkumarHirani in the movie: "Rajkumar and his Heers & Ranis"
— IMRAN KHAN (@imranmkkhan) January 13, 2019
So #RajkumarHirani , the biggest image laundry is now himself stained.
Let's see who makes a movie on him making him look innocent and a saint like figure.
It's so heartbreaking to see people you once admired turn out to be such jerks in real life.
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) January 13, 2019
Director #RajkumarHirani made film #Sanju to cleanse image of #SanjayDutt, So now who will make his biopic to cleanse his image?😜😂
— KRK (@kamaalrkhan) January 13, 2019
बता दें कि हफिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है- आरोप लगाने वाली महिला ने संजू के को-प्रोड्यूसर रहे विधु विनोद चोपड़ा को मेल भी किया है. उन्होंने चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी, विधु की बहन और निर्देशक शेली चोपड़ा को भी इस मेल में मार्क किया गया है. जानकारी के अनुसार, हिरानी ने अपने वकील के माध्यम से आरोपों का खंडन किया है. उनके वकील ने कहा, है सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. ये जानबूझकर इमेज खराब करने की कोशिश है.
When you are die hard fan of Bollywood but now..... #RajkumarHirani pic.twitter.com/VQwaSWkyMu
— Shashi Mahich (@shashi_mahich) January 13, 2019
‘#3Idiots’ Director #RajkumarHirani Accused of Sexual Harassment https://t.co/UDDjvumokN pic.twitter.com/qVC3I02Mwe
— That Other Bald Guy (@OtherBaldGuy) January 13, 2019
#RajkumarHirani right now : pic.twitter.com/Tmu0PMdPQF
— Jyotishyam (@i_jyotishyamhr) January 13, 2019
यौन उत्पीड़न का ये मामला बॉलीवुड में काफी तूल पकड़ सकता है.