scorecardresearch
 

बड़ी हिट फिल्म का इंतजार हैं सयाली को

पूर्व मिस इंडिया सयाली भगत ने कहा है कि बॉलीवुड में अभिनेत्री के रूप में उनका सफर आसान नहीं हैं और खुद को साबित करने के लिए उन्हें एक बड़ी हिट फिल्म का इंतजार है.

Advertisement
X

पूर्व मिस इंडिया सयाली भगत ने कहा है कि बॉलीवुड में अभिनेत्री के रूप में उनका सफर आसान नहीं हैं और खुद को साबित करने के लिए उन्हें एक बड़ी हिट फिल्म का इंतजार है. सयाली ने बताया कि बालीवुड में उनका सफर आसान नहीं रहा है और दूसरों की तरह उन्‍होंने भी संघर्ष किया है. सयाली ने कहा, मुझे जो कुछ उतार चढ़ाव देखने थे मैं देख चुकी हूं.

उनकी दोनों कामेडी फिल्में 'पेइंग गेस्‍ट' और 'किरकिट' एक के बाद एक 12 और 19 जून को रिलीज होंगी. 2007 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म द ट्रेन से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली मॉडल ने कहा कि वह कामेडी में हाथ आजमाकर खुद को प्रतिभाशाली अभिनेत्री साबित करना चाहती हैं. 'किरकिट' आईपीएल और क्रिकेट के बारे में वास्तविक कामेडी है. इस फिल्म में संजय कपूर और जैकी श्राफ जैसे सितारे भी हैं.

अभिनेत्री ने कहा 'मैंने फिल्म में एक बडे़ उद्यमी की भूमिका निभाई हैं जो खेल के व्यावसायिक पहलू से जुड़ी है. यह एक नकारात्मक चरित्र है जो फिल्म के आखिर तक सकारात्मक हो जाता है. उन्होंने कहा कि श्रेयस तलपड़े, जावेद जाफरी, वत्सल सेठ, नेहा धूपिया, रिया सेन जैसे कलाकारों से भरी फिल्म 'पेइंग गेस्‍ट' में काम करते हुए मुझे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. सयाली ने कहा कि सुभाष घई के बैनर के साथ काम करने का मुझे मौका मिला और यह बेहद महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement