सयानी गुप्ता इंडस्ट्री के उन कलाकारों में हैं जो ट्रेंड से हट कर रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. वे अपने रोल्स को निभाने के लिए काफी मेहनत करती हैं और कई सारी ट्रांसफॉर्मेशन से भी गुजरती हैं. सनाया के प्रशंसकों को ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिलेगा. सनाया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं.
प्रशंसकों के लिए ये फोटो शॉकिंग हो सकती है, मगर अपनी अगली फिल्म के लिए ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सयानी का ये लुक सामने आया है. वैसे सयानी वास्तव में बाल्ड नहीं हुई हैं, मगर प्रोस्थेटिक्स के जरिए उन्हें ये लुक दिया गया है. सयानी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनका ये नया लुक सामने आ रहा है.
तस्वीर के साथ सयानी ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ''अपने हेयरस्टाइलिस्ट को निकाल दिया.'' फोटो शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग सयानी के नए लुक की प्रशंसा कर रहे हैं. दिया मिर्जा, मोनिका डोगरा और अनुभव सिन्हा ने भी कमेंट किया. इसके अलावा सयानी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उनका मेकअप होते हुए दिख रहा है.
View this post on Instagram
Fired my hairstylist @deepalid10 @sahithya.shetty @eshwarlog @doiphodeprashant1
सयानी ने लिखा- "सॉरी गाइज, अपने प्यारे शब्दों और हौसलाफजाई के लिए शुक्रिया. मैं किसी दिन ऐसा जरूर करूंगी, ये महज एक ट्रांसिशन है. ये एक लाजवाब प्रोस्थेटिक्स वर्क है जिसे प्रशांत और प्रवीण ने किया है. एक खास हिस्से की शूटिंग के लिए मेरा ये लुक तैयार किया गया है. शायद मेरे द्वारा अब तक प्ले किया गया क्रेजिएस्ट पार्ट."
View this post on Instagram
Advertisement
फिल्मों की बात करें तो वे सयानी अपने किरदारों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अपने शुरुआती दौर मे ही वे मारग्रिटा विद अ स्ट्रॉ में कल्कि कोचलिन के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में दोनों के अभिनय को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा राधिका आप्टे के साथ पार्च्ड फिल्म में निभाया गया उनका रोल की भी काफी सराहा गया था. सयानी फैन, जग्गा जासूस, फुकरे रिटर्न्स और आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वे शेमलेस नामक एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी.