scorecardresearch
 

शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं सयानी गुप्ता, फोटो खिंचवाने के साथ लिखा इमोशनल पोस्ट

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने शाहरुख खान के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान के साथ सयानी गुप्ता
शाहरुख खान के साथ सयानी गुप्ता

Advertisement

बॉलीवुड के चहेते कलाकरों में से एक शाहरुख खान के साथ भला कौन तस्वीर नहीं चाहता है. ऐसे में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता को जब अपने पसंदीदा एक्टर शाहरुख के साथ तस्वीर खिंचाने का मौका मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

दरअसल, आर्ट‍िकल 15 की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे शाहरुख खान को जब सयानी ने अपने सामने देखा तो उन्होंने शाहरुख के साथ तस्वीर खिंचवाई. सोशल मीडिया पर इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ''मुझे लगता है कि वो दांत सब कुछ कह रहे हैं. सिर्फ एक आदमी ही महिलाओं को खुश कर सकता है और वो हैं शाहरुख खान. दलाई लामा के बाद एक सबसे अच्छी ऊर्जा का अनुभव हुआ है. बहुत प्यार ऑफर करने के लिए.''

Advertisement

View this post on Instagram

I think those teeth say it all! Only one man can make women so happy. It is only @iamsrk Just the best energy one has experience after His holiness Dalai Lama. Just effervescent abundant love to offer. I told him today that I was the only one from the cast and crew of Fan that didnt have a photo with him. Cause I always thought I was too cool to go up to someone for a photo. Only to have regretted later, every time. So we made it happen this time after so many years.. and here's the mind numbing dizzy love that is coming through every muscle of my face! Even my eyebrows are going bonkers! *justsaying* You make me the happiest girl in the world! And so many people in the world! Will always love you!

A post shared by Sayani (@sayanigupta) on

आगे सयानी ने लिखा है, ''मैंने आज उन्हें बताया कि मैं फिल्म 'फैन' के कास्ट और क्रू में से बस एक ही थी जिसके साथ उनकी कोई फोटो नहीं है क्योंकि मुझे लगता था कि मैं किसी फोटो के लिए किसी के पास जाने के लिए टू कूल थी. बाद में पछतावा हुआ, हर समय. अब सालों बाद आखिरकार ये हुआ और यह मेरे दिमाग का डिजी लव है जो मेरे चेहरे के हर मांसपेशी से आ रहा है. बस बोल रही हूं कि आपने मुझे इस दुनिया में सबसे खुश लड़की बनाया है और दुनिया के इतने सारे लोगों को. हमेशा आपको प्यार करेंगे.''

Advertisement

View this post on Instagram

Shot by @vaishnavpraveen @amaker7 @thehouseofpixels Hair by @jrmellocastro Make up by @eshwarlog @4moreshotspls

A post shared by Sayani (@sayanigupta) on

बता दें कि आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म आर्ट‍िकल 15 में सयानी गुप्ता भी अहम किरदार में हैं. सयानी ने फिल्मों के अलावा शॉर्ट फिल्म्स और वेब सीरीज में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स निभाए हैं. वे पार्च्ड, मारगरिटा विद स्ट्रॉ, फैन, बार बार देखो, जॉली एलएलबी 2, फुकरे रिटर्न्स, जब हैरी मेट सेजल फिल्मों के अलावा वेब सीरीज इनसाइड एज, कौशिकी, फोर मोर शॉट्स में परफॉरमेंस दे चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement