'हिट एंड रन' केस में दोषी ठहराए गए एक्टर सलमान खान, उनके फैन्स और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम होने वाला है. बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस थिप्से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे. अगर जमानत याचिका खारिज की गई तो सलमान को जेल जाना होगा. सेशंस कोर्ट ने उन्हें पांच साल कैद की सजा सुनाई है.
सलमान की तरफ से देश के सबसे महंगे और तेज-तर्रार वकीलों में से एक हरीश साल्वे बहस करेंगे. साल्वे ने ही उन्हें सजा सुनाए जाने के कुछ ही घंटों बाद अंतरिम बेल दिलवा दी थी.
साल्वे हाई कोर्ट में यह तर्क दे सकते हैं कि उन्हें हाल ही में सेशंस कोर्ट के फैसले की कॉपी मिली है और इसे पढ़कर अपना केस तैयार करने के लिए उन्हें और समय चाहिए. जानकार मानते हैं कोर्ट इस दलील को स्वीकार कर सकता है. अगर यह दलील स्वीकार नहीं की गई तो जाहिर है कि साल्वे की टीम दूसरी तैयारियां करके भी पहुंचेगी.
क्या सलमान खान पहुंचेंगे कोर्ट?
नहीं. सलमान को शुक्रवार को हाई कोर्ट में पेश होने की जरूरत नहीं है. जानकार कहते हैं कि सलमान की जमानत याचिका खारिज किए जाने के आसार कम ही लग रहे हैं. हालांकि अगर याचिका खारिज हुई तो सलमान को सेशंस कोर्ट पहुंचकर सरेंडर करना होगा. ऐसे में सलमान बेवजह हाई कोर्ट नहीं जाएंगे. वह तभी जाएंगे जब सेशंस कोर्ट में सरेंडर करने की स्थिति बने.
किस समय शुरू होगी सुनवाई? कौन करेगा सुनवाई?
बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस थिप्से सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे. यह बॉम्बे हाई कोर्ट में सुबह से दूसरा केस होगा. जज 11 बजे कोर्ट
पहुंचेंगे और वकील कुछ अहम मसलों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद सलमान की जमानत
याचिका पर सुनवाई होगी.
याचिकाकर्ता अखिलेश चौबे ने सलमान को कुछ ही घंटों में मिली जमानत को शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी है. मामले पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है. याचिकाकर्ता की दलील है कि हाई कोर्ट आदेश की कॉपी दोषी तक न पहुंचने के आधार पर किसी को जमानत देने के लिए अधिकृत नहीं है. उन्होंने अंतरिम जमानत हासिल करने के लिए हाई कोर्ट में सलमान के वकील पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया.