scorecardresearch
 

संजू बाबा को सजा, बॉलीवुड के 350 करोड़ फंसे!

1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी है. फैसले के बाद बॉलीवुड के बिजनेस पर तगड़ा झटका लगने के आसार जताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी है . संजय दत्त को चार हफ्ते में सरेंडर करने के लिए कहा गया है. इस सजा से पूरा बॉलीवुड सकते में है.

Advertisement

फैसले के बाद बॉलीवुड के बिजनेस पर तगड़ा झटका लगने के आसार जताए जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पंडितों का अनुमान है कि इसका खामियाजा कई बड़े प्रोडक्शन हाउस को उठाना पड़ सकता है. हालांकि आंकड़ों को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कुल 350 करोड़ फंसे हुए हैं.

फिलहाल चार फिल्में हैं, जिनमें संजय दत्त अहम भूमिका निभा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन फिल्मों के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

संजय दत्त आने वाली फिल्में

के एस रवि कुमार की 'पुलिसगिरी'
अपूर्व लाखिया की 'जंजीर'
राज कुमार हिरानी की 'पीके'
धर्मा प्रोडक्शन की 'उंगली'

गौरतलब है कि संजय दत्त पहले ही 18 महीने की सजा जेल में काट चुके हैं, जबकि बाकी साढ़े तीन साल की सजा काटने के लिए उन्हें फिर से जेल जाना होगा. इस दौरान संजय दत्त किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement