हालीवुड स्टॉर स्कारलेट जोहांसन ने अपने करियर में भले ही कई हिट फिल्में दी हों लेकिन कई बार उन्हें महीनों फिल्मी सेट से दूर रहना पड़ता है और ऐसे समय का इस्तेमाल वह शापिंग करने में करती हैं.
‘कॉनटैक्टम्यूजिक’ ने खबर दी है कि ‘आइरन मैन 2’ की स्टार और अभिनेता रेयान रेनाल्ड की पत्नी जोहांसन ने बताया कि फिल्में उन्हें उतना व्यस्त नहीं रखती जितना कि जान पड़ता है.
जोहांसन ने कहा, ‘‘मैं बहुत व्यस्त फिल्मी कार्यक्रम नहीं रखती. मैं महज एक अभिनेत्री हूं और निर्माता निर्देशक के लिए काम करती हूं. ऐसे में फिल्में मिलने के इंतजार में कभी-कभी कई महीने लग जाते हैं और इस वक्त को मैं खरीददारी करने में इस्तेमाल करती हूं.’’