scorecardresearch
 

गेम ऑफ थ्रोन्स का सीजन 8: सोशल मीडिया पर वायरल हैं ये फनी मीम्स

गेम ऑफ थ्रोंस का सीजन 8 पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. भारत में इस सीरीज के चाहने वाले हैं. गेम ऑफ थ्रोंस के नए सीजन का दूसरा एपिसोड आते ही सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बज देखा जा सकता है. एपिसोड के मजेदार मीम्स छाए हुए हैं.

Advertisement
X
गेम ऑफ थ्रोंस का एक सीन
गेम ऑफ थ्रोंस का एक सीन

Advertisement

गेम ऑफ थ्रोंस का सीजन 8 पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. भारत में इस सीरीज के चाहने वाले हैं. गेम ऑफ थ्रोंस के नए सीजन का दूसरा एपिसोड आते ही सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बज देखा जा सकता है. एपिसोड के मजेदार मीम्स छाए हुए हैं. जोन स्नो से लेकर जेमी लैनिस्टर और ब्रैंन के 'थिंग्स वी डू फॉर लव' वाले सीन के कई फनी मीम्स बेहद मजाकिया नजर आ रहे हैं. 

अगर आपने अब तक इन फनी मीम्स को नहीं देखा तो शायद आप गेम ऑफ थ्रोंस के कुछ मजेदार चीज मिस कर रहे हैं.

दूसरे एपिसोड को पूरा देखने के बाद शायद ये मीम्स आपको उस एपिसोड से भी ज्यादा मजेदार लगे. बता दें कि गेम ऑफ थ्रोंस सीजन 8 का दूसरा एपिसोड कुछ घंटों पहले जारी किया गया. इसके कुछ ही समय बाद इंटरनेट पर एपिसोड के कुछ खास सीन्स के फनी मीम्स वायरल हो गए.

Advertisement

जेमी लैनिस्टर और ब्रैन के आइकॉनिक सीन से लेकर आर्या और गेंड्री के सीन तक गेम ऑफ थ्रोंस का यह सीजन आपको रोमांच से भर देगा. शो में कुछ किरदारों जैसे जेमी लैनिस्टर, ब्रैन, आर्या और गेंड्री के बेस्ट सीन्स के मजेदार मीम्स देखकर आपको भी हंसने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Advertisement
Advertisement