सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का दूसरा गाना 'तू चाहिए' रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक गाने को आवाज दी है आतिफ असलम ने, संगीत दिया है प्रीतम ने और इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने.
गाने को सलमान और
करीना पर रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है. फिल्म में सलमान पवन चतुर्वेदी के किरदार में नजर आएंगे और करीना कपूर
रसिका का रोल अदा करेंगी. इस गाने के बारे में सलमान ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. सलमान खान ने ट्वीट कर
लिखा, 'टीजर, गाना, ट्रेलर... अब एक और गाना. रोमांस भरा आपके लिए.'
टीज़र, गाना, ट्रेलर... अब एक और गाना. रोमॅन्स भरा आपके लिए ... http://t.co/db6OI3fiJd
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 19, 2015
देखें फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का दूसरा गाना 'तू चाहिए':