अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'वजीर' का दूसरा टीजर लॉन्च हो गया है. इस टीजर को मुंबई के एक थिएटर में लॉन्च किया गया. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा मौजूद थे.
नए टीजर में फरहान अख्तर हाथ में बंदूक थामे एक ATS इंस्पेक्टर के रूप में नजर आ रहे हैं और ये पहली बार होगा कि फरहान अख्तर एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अपाहिज बुजुर्ग के किरदार में दिखाई देंगे, जो शतरंज का शौकीन हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम कैमियो रोल में नजर आएंगे और नील नितिन मुकेश नेगेटिव किरदार में होंगे.
बिजॉय नाम्बियार के डायरेक्शन में पहले इस फिल्म का नाम 'दो' तय हुआ था लेकिन बाद में इसे 'वजीर' नाम दिया गया. फरहान ने इस फिल्म के लिए खास शारीरिक ट्रेनिंग ली है और उनके मूछों वाले अवतार को भी काफी सराहना मिल रही है.
देखें फिल्म 'वजीर' का टीजर: