scorecardresearch
 

'शमिताभ' का दूसरा ट्रेलर लॉन्च

मायानगरी मुंबई के एक पांच सितारा होटल में मंगलवार को महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शमिताभ' का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च का मौका इसलिए भी खास था कि यहां एक ही मंच पर रजनीकांत, कमल हासन और अमिताभ बच्चन तीनों मौजूद थे.

Advertisement
X
फिल्म 'शमिताभ' के एक सीन में अमिताभ बच्चन
फिल्म 'शमिताभ' के एक सीन में अमिताभ बच्चन

मायानगरी मुंबई के एक पांच सितारा होटल में मंगलवार को महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शमिताभ' का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च का मौका इसलिए भी खास था कि यहां एक ही मंच पर रजनीकांत, कमल हासन और अमिताभ बच्चन तीनों मौजूद थे.

Advertisement

कई मायनों में फिल्म का दूसरा ट्रेलर, पहले ट्रेलर को विस्तार देता है. इसमें धनुष अमिताभ बच्चन की आवाज की कॉपी करते दिखाई देते हैं, वहीं अक्षरा के पूछने पर अमिताभ अपनी जोरदार आवाज में कहते हैं, 'यह आवाज एक कुत्ते के मुंह से भी अच्छी लगेगी.'

हालांकि फिल्म के दूसरे ट्रेलर से भी कहानी का कोई खास अंदाजा नहीं होता, लेकिन इतना समझ में आता है कि धनुष इसमें एक ऐसे एक्टर बने हैं जो अमिताभ की आवाज और उनके अंदाज को कॉपी करते हैं. जबकि कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा एक डायरेक्टर के किरदार में है.

'शमिताभ' को 'चीनी कम' और 'पा' के डायरेक्टर आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 6 फरवरी को रि‍लीज होने वाली है.

'शमिताभ' का नया ट्रेलर-

Advertisement
Advertisement