scorecardresearch
 

BO: चीन में सीक्रेट सुपरस्टार की बंपर कमाई, 500 करोड़ के पार

आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार चीन के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दो हफ्तों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 509 करोड़ हो चुका है.

Advertisement
X
सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म का पोस्टर
सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म का पोस्टर

Advertisement

आमिर खान और जायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार चीन के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दो हफ्तों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 509 करोड़ हो चुका है. पीके, दंगल के बाद सीक्रेट सुपरस्टार के रिकॉर्डतोड़ बिजनेस ने फिर से चीन में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के स्टारडम का सबूत दिया है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, सीक्रेट सुपरस्टार चीन में शानदार कमाई कर रही है. दो हफ्तों में फिल्म का कलेक्शन 509 करोड़ हो चुका है. उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि क्या फिल्म $ 100 mn के आंकड़े को पार करेगी?

चीनियों को पसंद आ रहे आमिर, पहले दिन दंगल से 'सीक्रेट' आगे

Advertisement

सीक्रेट सुपरस्टार ने पीके और दंगल को पछाड़कर नए रिकॉर्ड बनाए हैं. चीनी बॉक्स ऑफिस पर आमिर का जलवा बिखरा हुआ है. चीन में आमिर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सीक्रेट सुपरस्टार में मेन लीड जायरा वसीम हैं और आमिर का सिर्फ कैमियो रोल है. इसके बावजूद फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है.

हाल ही में आमिर ने कहा था कि वे चीनी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा. उन्होंने कहा, मैं भारत-चीन के क्रिएटिव लोगों को साथ में काम करते हुए देखना चाहता हूं. एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए जो दोनों देशों के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे होंगे.

Exclusive: पद्मावत के शानदार कलेक्शन पर बोलीं दीपिका- विरोध करने वालों को मिला जवाब

क्या है सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी?

फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली लड़की इंसिया (जायरा वसीम) की है. वह एक सिंगर बनना चाहती है. इंसिया के सपने पूरा करने में सबसे बड़ी बाधा उसके पापा फारुख (राज अर्जुन) हैं. वो अपने पिता के डर से कभी अपने सपने के बारे में बात नहीं कर पाती, लेकिन इंसिया की मां नजमा (मेहर विज) अपनी बेटी के सपने को पूरा करवाना चाहती है. इंसिया अपने सपने पूरा करने के लिए मुंबई जाना चाहती है. इसी बीच उसकी मुलाकात स्ट्रगलिंग म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार (आमिर खान) से होती है. शक्ति की एंट्री के बाद कहानी में बहुत सारे मोड़ आते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement