scorecardresearch
 

मेघना ने खोला राज, आमिर ने जायरा संग बंद कमरे में कराया र‍िहर्सल

सीक्रेट सुपरस्टार में जायरा वसीम को आवाज देने वाली मेघना म‍िश्रा ने किया खुलासा, फिल्म के लिए आमिर खान ने ऐसे कराया था र‍िहर्सल.

Advertisement
X
इंडिया टुडे वुमन समिट में मेघना मिश्रा
इंडिया टुडे वुमन समिट में मेघना मिश्रा

Advertisement

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवॉर्ड्स में आमिर खान की "सीक्रेट सुपरस्टार" में जायरा वसीम को आवाज देने वाली स्टार सिंगर मेघना मिश्रा शामिल हुईं. मेघना ने सीक्रेट सुपरस्टार के सभी गानों को अपनी आवाज दी है. उन्हें आईफा अवॉर्ड इवेंट में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है.

मेघना ने इवेंट में अपनी सफलता से जुड़े कई किस्से सुनाए. मेघना को 15 साल की उम्र में सबसे पहला ऑफर आमिर खान की फिल्म का मिला. ये बात मेघना के लिए भी बहुत हैरान करने वाली रही. लेकिन उनकी सुरीली आवाज सुनकर ये कहना मुश्क‍िल है कि वो आज महज 17 साल की हैं.

मेघना ने बताया, "आमिर सर बहुत डेड‍िकेशन के साथ काम करते हैं. जब सीक्रेट सुपरस्टार के गाने शूट होने थे तो उन्होंने बताया, नच दीं फिरा और मैं कौन हूं, ये दोनों गानों की शूट‍िंग पर तुम्हें मौजूद रहना है." मेघना ने बताया, "जायरा और मुझे र‍िहर्सल के लिए एक कमरे में बंद कर द‍िया था. उन्होंने हमें एक हफ्ते का समय द‍िया और गाने का र‍ियाज ऐसा करो कि लगे फिल्म में गाना जायरा गा रही है." 

Advertisement

मेघना ने कहा, " हमें एक हफ्ते का समय मिला था. लेकिन जायरा ने 4 दिन में सब सीख ल‍िया. उसने फिल्म में भी गाना ऐसे गाया है जैसे वो सच में वहीं स‍िंगर है. आमिर सर के साथ काम करना किसी सपने के पूरे होने जैसा है." 

कैसे मिला आमिर की फिल्म में काम

उन्होंने बताया कि मैंने जो भी सीखा है वो अपने पापा से गाना सीखा. उनकी आवाज सुनकर स‍िंगर बनने का सपना देखा. मेरी ल‍िए मां ही सबसे अच्छी प्रेरणा हैं. मेघना को 15 साल की उम्र में आमिर खान के साथ काम करने को मिला. आमतौर पर लोग सालों ऐसे मौके को पाने के लिए स्ट्रगल करते हैं.

इस बारे में मेघना ने बताया, " सच कहूं तो मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया. मुझे स्ट्रगल का मतलब भी नहीं सही से पता होगा. मुझे बस इतना याद है किसी एक द‍िन मां के फोन पर डायरेक्टर का फोन आया. उन्होंने मां से पूछा मेरी उम्र पूछी फ‍िर फोन पर बस मेरी आवाज सुनने की बात कही.  उनकी बात सुनकर मैनें ऐसे ही अपना एक रफ गाना वाट्सएप पर भेज द‍िया. थोड़ी देर बाद उन्होंने मां के फोन नंबर पर एक पता भेजा और कहा, आप लोगों को यहां आना है. मेघना बताती हैं कि पापा के साथ उस पते पर पहुंचीं. वहां पता चला कि ये अमित त्रिवेदी सर का ऑफ‍िस है. मुझे वहां 30 मिनट रुकने के फौरन बाद पता चला कि मुझे आमिर खान की फिल्म के लिए चुना गया है.

Advertisement
Advertisement