scorecardresearch
 

सेक्शन 375: Box Office पर धीमी शुरुआत, क्या फ्लॉप होगी अक्षय-ऋचा की फिल्म?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म सेक्शन 375 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है.

Advertisement
X
फिल्म 375 का एक सीन
फिल्म 375 का एक सीन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म सेक्शन 375 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई इस फिल्म को लेकर बज तो बना था लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने पहले दिन महज 1 करोड़ 45 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इसकी एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हैं और आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल से इसकी टक्कर हुई है.

संभव है कि अच्छी माउथ पब्लिसिटी से फिल्म के बिजनेस में उछाल आए, लेकिन फिलहाल इसकी रफ्तार काफी धीमी है. फिल्म के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म का प्रोडक्शन बजट 14 करोड़ रुपये है और इसके प्रिंट और एडवर्टाइजिंग में तकरीबन 6 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. फिल्म की कुल लागत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे तकरीबन 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Advertisement
फिल्म के बजट के हिसाब से इसकी पहले दिन की कमाई बहुत ही कम है. यदि फिल्म को अपनी लागत निकालनी है तो इसके बिजनेस का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर आना जरूरी है. फिल्म का बिजनेस प्रभावित होने की एक बड़ी वजह इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का टकराना और जनता के बीच ज्यादा फेमस होना भी है. सेक्शन 375 जहां गंभीर मुद्दे पर बात करती है वहीं आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल कॉमेडी फिल्म है.

आयुष्मान खुराना और नुशरत भरूचा स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल का काफी बज है और अगर इसके पहले दिन के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने एक ही दिन में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इत्तेफाक और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर से सीरियस रोल में नजर आए हैं. हालांकि इस बार उनका किरदार काफी हद तक निगेटिव है. फिल्म में वह एक रेपिस्ट को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement