scorecardresearch
 

सेक्शन 375 का टीजर: अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा स्टारर कोर्टरूम ड्रामा में दम तो है

दर्शकों को अपनी फिल्म के पहले पोस्टर से इम्प्रेस करने के बाद अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म सेक्शन 375 का टीजर रिलीज आ गया है. एक मिनट के टीजर में आपको जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा और देश समाज के कड़वे सच की एक झलक मिलेगी.

Advertisement
X
अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा
अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा

Advertisement

दर्शकों को अपनी फिल्म के पहले पोस्टर से इम्प्रेस करने के बाद अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म सेक्शन 375 का टीजर रिलीज आ गया है. एक मिनट के टीजर में आपको जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा और देश समाज के कड़वे सच की एक झलक मिलेगी.

ये फिल्म भारत के एक महत्वपूर्ण कानून पर आधारित है, जिसमें देश में होने वाले रेप केसेज की बात की गई है. अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा इस फिल्म में वकील की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म में ऋचा एक ताकतवर पब्लिक प्रोसिक्यूटर हिरल मेहता की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी क्लाइंट के लिए लड़ रही है. वहीं अक्षय खन्ना अपने बिजनेस के बेस्ट डिफेंस लॉयर तरुण सलूजा की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक फिल्म डायरेक्टर के लिए लड़ रहा है.

Advertisement

फिल्म के टीजर में आप ऋचा और अक्षय के किरदार को आंकड़ों के बारे में बताते और बहस करते देखेंगे. टीजर में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा साफ़ नजर आता है. ऋचा और अक्षय दोनों ही बढ़िया एक्टर्स हैं और छोटे से टीजर को देखकर ही आपको पता चल जाएगा कि दोनों अपनी परफॉरमेंस से आग लगाने को तैयार हैं.

नीचे देखें टीजर:

भारतीय समाज में बलात्कार जैसे मामले के बारे में गंभीरता से बात करती फिल्म सेक्शन 375 को डायरेक्टर अजय बहल ने बनाया है. पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement