scorecardresearch
 

राम चाहे, लीला चाहे...में मदमस्त प्रियंका की कातिल अदाएं

रामलीला फिल्म का नया गीत रिलीज हो गया है. 'राम चाहे लीला चाहे...' में प्रियंका चोपड़ा ने साबित कर दिया है कि उन्होंने अब आइटम सांग करने में महारत हासिल कर ली है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

रामलीला फिल्म का नया गाना रिलीज हो गया है. 'राम चाहे लीला चाहे...इन दोनों के लव में दुनिया का क्या काम...' गाने में प्रियंका चोपड़ा ने साबित कर दिया है कि उन्होंने अब आइटम सांग करने में महारत हासिल कर ली है. प्रियंका सफेद ड्रेस में मादक लग रही हैं और उनकी कातिल अदाएं इस सांग की यूएसपी है. गाने में उनकी टोंड बॉडी ने अलग ही जान डाल दी है. उनका बटन लगाना और चुन्नी को डालना, गाने में एक्स फैक्टर डालने का काम करते हैं. उनका क्लीवेज शो भी जमकर है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का किस सीन भी इस गीत में देखने को मिलेगा.

Advertisement

खास यह कि संजय लीला भंसाली की भव्यता का टच है. फिल्म का संगीत भंसाली ने ही दिया है और बाकी गीतों की तरह यह गीत भी अच्छे से कनेक्ट करता है. इसे सिद्धार्थ-गिरमा ने लिखा है और गाया भूमि त्रिवेदी ने है. तो एक बार फिर से बबली बदमाश का धमाल देखने के लिए तैयार हो जाइए.

Advertisement
Advertisement