एक्ट्रेस मनीषा कोईराला कैंसर को मात देकर सक्रिय जिंदगी जी रही हैं. अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से भी नजर आना शुरू कर दिया है. मगर प्रशंसकों को शुरू में यह रूप चौंका सकता है. दरअसल कैंसर के कीमियोथेरेपी ट्रीटमेंट के चलते उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े.यानी अब मनीषा कोईराला बॉल्ड लुक में नजर आएंगी. इस पहली तस्वीर में मनीषा कोईराला अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं.
ओविरेयन कैंसर के चलते मनीषा कोईराला को दिसंबर 2012 में ऑपरेशन करवाना पड़ा था.उन्हें नवंबर में इस बीमारी के बारे में पता चला था. शुरुआत में उनका मुंबई के जसलोक अस्पताल में इलाज चला. फिर आगे के इलाज और ऑपरेशन के लिए वह अमेरिका चली गईं.
मनीषा कोईराला 42 साल की हैं. उन्हें बॉम्बे, दिल से, 1942 ए लव स्टोरी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.उनके करियर की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म सौदागर से हुई थी.
फिलहाल मनीषा ने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है और ज्यादातर वक्त परिवार और दोस्तों के साथ बिताती हैं.