बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पिछले महीने ही को बेबी बॉय तैमूर की मां बनी हैं. तैमूर के आने के बाद से ही करीना को पार्टी करते और पति सैफ के साथ डिनर डेट एंजॉय करते देखा गया था. हाल में करीना एकदू नए लुक और हेयरकट में नजर आई हैं. लगता है से बॉलीवुड दीवा जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं.
तैमूर को जन्म देने के बाद क्रिसमस पार्टी करती नजर आईं करीना
हाल ही में करीना कपूर खान को ब्रांद्रा के एक हेयर सैलून में देखा गया. करीना ने अपने बालों का नया मेकओवर कराया है और इस नए हेयरकट में करीना और भी ज्यादा ब्यूटीफुल लग रही हैं. करीना के नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर हो रही हैं.
करीना ने पिछले महीने की 20 तारीख को बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया है. करीना की आखिरी फिल्म 'उड़ता पंजाब' थी और वह जल्द ही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली हैं.