डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ग्रांड पार्टी बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों से गुलजार नजर आई. मनीष की पार्टी में पहुंची कई बड़ी हस्तियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
पार्टी में पहुंची रवीना टंडन ने प्रियंका चोपड़ा संग अपनी एक पाउट सेल्फी शेयर की है. दोनों के पाउट फेस से ज्यादा तस्वीर में नजर आ रही प्रियंका की 'एंगेजमेंट रिंग' की चर्चा है.
जिस अंगूठी को प्रियंका पिछले कई दिनों से मीडिया से छिपाती नजर आ रहीं हैं, उस रिंग को सेल्फी फोटो में साफ़ देखा जा सकता है.
तस्वीर में पहली प्रियंका के उंगलियों की अंगूठी को देखा सकता है. इस स्पार्कलिंग सॉलिटेयर रिंग को प्रियंका की सगाई की अंगूठी बताया जा रहा है. लेकिन ये कंफर्म नहीं है कि सच में यह प्रियंका की सगाई रिंग ही है.
दरअसल, पिछले दिनों से खबरें चर्चा में हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने कथित अमेरिकन बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ सगाई कर ली थी. तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया, 'निक जोनस ने प्रियंका को उनके जन्मदिन के मौके पर ये रिंग पहनाई थी.'
प्रियंका का अंगूठी छिपाते हुए वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ऐसा लग रहा है कि प्रियंका मीडिया को देखकर अपनी उंगली से अंगूठी निकाल कर जेब में रख रही हैं. जब से प्रियंका की सगाई की खबरें छाई हैं, प्रियंका पब्लिक अपीयरेंस से पहले इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि मीडिया की नजर उनकी अंगूठी पर न पड़े.
लेकिन रवीना संग सेल्फी क्लिक करवाते क्या प्रियंका इस बार अपनी अंगूठी को छिपाना भूल गई थी, प्रशंसक इस बात की चर्चा कर आरहे हैं.