scorecardresearch
 

विज्ञापन के लिए न्यूड हुआ ये हीरो, बोल्डनेस में पीछे छूटीं कई हिरोइनें

आजकल फिल्‍मी सितारे चर्चा में रहने के लिए क्‍या कुछ नहीं करते. इसी दौड़ में बॉलीवुड के एक हीरो ने न्‍यूड फोटोशूट कराया है.

Advertisement
X
Harshvardhan Deo
Harshvardhan Deo

Advertisement

माया नगरी में अपनी जगह बनाने के लिए चर्चा में रहना जरूरी है. और अगर पहल फिल्‍म फ्लाॅप रही हो तो ये मुश्किल बढ़ जाती है कि खबरों में रहने के लिए क्‍या किया जाए.

अब इसका तरीका निकाला है हर्षवर्धन देव ने. तीन साल से बड़ी सुर्खियां ना बटोर पाने के चलते अब उन्‍होंने न्‍यूड फोटोशूट करा लिया है.

इलियाना ने किया ऐसा खुलासा, Twitter पर लोगों के आए भद्दे कमेंट्स

हर्षवर्धन के इस फोटोशूट को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

इस शूट पर हर्षवर्धन कहते हैं, 'मैं अपना एक अन्‍य रूप आप सभी को दिखाना चाहता था. मैं बोल्‍ड और डेयरिंग होना चाहता था.'

बाथटब में रोमांस करती सनी लियोन, देखिए फोटोज

वे ये भी कहते हैं कि उन्‍होंने अपनी सीमा रेखाएं तय नहीं की हैं. उन्‍हें जिस भी तरह के रोल मिलेंगे, वे उसे निभाएंगे. वैसे यह शूट उन्होंने एक डियो के विज्ञापन के लिए करवाया है. गौरतलब है कि हर्षवर्धन 2014 में आई फिल्‍म 'जिगरिया' में दिख चुके हैं.



Advertisement
Advertisement