scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की ट्विंकल संग रोमांटिक डेट

हाल ही में शूटिंग से लौटे अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना संग बेहतरीन समय बिताया. अक्षय कुमार और ट्विंकल मुंबई के होटल ताज में डिनर के लिए पहुंचे और उन्होंने डिनर के बाद होटल में कुछ देर और वक्त बि‍ताने का फैसला किया.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

हाल ही में शूटिंग से लौटे अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना संग बेहतरीन समय बिताया. अक्षय कुमार और ट्विंकल मुंबई के होटल ताज में डिनर के लिए पहुंचे और उन्होंने डिनर के बाद होटल में कुछ देर और वक्त बि‍ताने का फैसला किया.

Advertisement

अक्षय कुमार ने इन खास रोमांटिक लम्हों की एक शानदार तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की.

अक्षय कुमार इस शानदार सेल्फी के अलावा घर लौटते समय रास्ते में किताब बेचने वाले की ली गई इस तस्वीर को शेयर करे बिना नहीं रह सके. दरअसल यह बुकसेलर Mrs. Funnybones  किताब जो कि पाठकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है उसे सड़क किनारे बेच रहा था. यह किताब किसी और ने नहीं बल्कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ही लिखी है. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. अक्षय और ट्विंकल के एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है. हाल ही में अक्षय ने अपने पूरे परिवार संग युरोप में भी छुट्टियां बिताईं.

अक्षय कुमार के प्रफेशनल करियर की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'एयरलिफ्ट' में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी.

देखें फिल्म 'एयरलिफ्ट' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement