हाल ही में शूटिंग से लौटे अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना संग बेहतरीन समय बिताया. अक्षय कुमार और ट्विंकल मुंबई के होटल ताज में डिनर के लिए पहुंचे और उन्होंने डिनर के बाद होटल में कुछ देर और वक्त बिताने का फैसला किया.
अक्षय कुमार ने इन खास रोमांटिक लम्हों की एक शानदार तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की.
Easy like Sunday morning! Dinner @
Taj last nite extended to an impromptu staycation😊 #Sundayvibes
#GatewayOfIndia pic.twitter.com/rFbcjMxSPW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2015
अक्षय कुमार इस शानदार सेल्फी के अलावा घर लौटते समय रास्ते
में किताब बेचने वाले की ली गई इस तस्वीर को शेयर करे बिना नहीं रह सके. दरअसल यह बुकसेलर Mrs. Funnybones किताब जो कि पाठकों द्वारा खूब
पसंद की जा रही है उसे सड़क किनारे बेच रहा था. यह किताब किसी और ने नहीं बल्कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ही लिखी है. On the way back home spotted this fellow selling the bestseller #MrsFunnybones 😊 #simplejoysinlife pic.twitter.com/69YdtVFNHK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2015
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना साल 2001 में शादी के बंधन में
बंधे थे. अक्षय और ट्विंकल के एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा है. हाल ही में अक्षय ने अपने पूरे परिवार संग युरोप में भी छुट्टियां बिताईं.अक्षय कुमार के प्रफेशनल करियर की बात करें तो वह जल्द फिल्म 'एयरलिफ्ट' में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'एयरलिफ्ट' का ट्रेलर: