शूजीत सरकार की आने वाली फिल्म 'पिंक' की शूटिंग में व्यस्त मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म सेट पर ली गई एक फोटो में उनके को-स्टार्स अजीब शक्लें बनाते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के 73 साल के अमिताभ की फिल्म के सेट पर ली गई इस फोटो में जहां एक ओर उन्हें कुछ पढ़ते देखा जा रहा है, वहीं उनके पीछे बैठीं को स्टार्स तापसी पन्नू और बाकी को इस फोटो में अजीब चेहरा बनाते देखा जा सकता है. अमिताभ ने बुधवार को इस तस्वीर को ट्वीट किया, 'को स्टार की मस्तियां! 'पिंक' के सेट पर.'
T 2238 - And then you get photobombed by your colleagues !! PINK on set pic.twitter.com/1rIObTEetP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 26, 2016
T 2238 - The location and pictures of it are the same .. but the mind is different each day on PINK !! pic.twitter.com/wWc3ZNYOvD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 26, 2016
शूजीत की फिल्म के अलावा अमिताभ को सुजॉय घोष की फिल्म 'टीई3एन' में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा जाएगा.