scorecardresearch
 

बेटी को जन्म देने के बाद गीता बसरा ने शेयर की पहली तस्वीर

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने बेटी को जन्म देने के बाद पहली बार एक तस्वीर शेयर कर लोगों को उनकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा.

Advertisement
X
हरभजन सिंह और गीता बसरा
हरभजन सिंह और गीता बसरा

Advertisement

नौ दिन पहले गीता बसरा ने एक बेटी को जन्म दिया था. तब से ट्विटर पर लोगों की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. गीता ने हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस, फॉलोअर्स और शुभतिंचकों को उनकी लिटिल एंजल को शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया कहा.

27 जुलाई को गीता ने लंदन में बेटी को जन्म दिया था. इस न्यूज को हरभजन की मां अवतार कौर ने कंफर्म किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि वीजा ना मिलने के कारण वो लंदन नहीं जा सकती. लेकिन फोन पर उन्होंने अपनी बहू को बधाई दे दी थी.

हरभजन भी अपने टीवी शो से ब्रेक लेकर गीता के पास लंदन पहुंचे थे. दरअसल हरभजन एक टीवी शो को जज कर रहे हैं लेकिन उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को कहा कि उन्हें अपनी फैमिली कमिटमेंट पूरे करने हैं. बता दें कि हरभजन और गीता ने पिछले साल अक्टूबर में शादी की थी. और अब गीता ने बेटी को जन्म देेने के बाद पहली तस्वीर शेयर की है.

Advertisement

कुछ समय पहले हरभजन ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को डील करने के बारे में कहा था, 'औरत प्रेग्नेंट हो या ना हो, उसके साथ रहना बहुत मुश्किल होता है. मैं उसे समझने की कोशिश करता हूं. सबको अपनी पत्नी की स्थिती को समझने की कोशिश करनी चाहिए. मैं यही करता हूं. जहां इतनी गालियां खाई है वहां दो और खा लो. क्या जाता है. जब इतनी सुन के चुप हो तो दो और सुन के चुप रहो.'

Advertisement
Advertisement