इनदिनों हॉलीवुड फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादुकोण ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई एक शानदार तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण इस फिल्म में अपने को स्टार टोनी जा और माइक बिसपिंग के साथ स्टंट पोज में नजर
आ रही हैं. तस्वीर में दीपिका परफेक्ट स्पलिट पोज देती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, टोनी और माइक अपना दिन
स्टाइल में खत्म करने के बाद...
सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि उनके फैन्स ने भी दीपिका की इस फिल्म में सेरिना किरदान की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है.
[PICS-1] Deepika Padukone stuns as Serena Unger in XXX: The Return of Xander Cage.🔥🔥😍 pic.twitter.com/5Ny9ijRqUR
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) May 13, 2016
सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि इस फिल्म में अहम किरदार में
नजर आने वाली एक्ट्रेस रूबी रोज के फैन क्लब ने इस फिल्म का एक प्रोमो भी पोस्ट किया है. इस प्रोमो में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के अलावा दीपिका
पादुकोण भी नजर आ रही हैं.