scorecardresearch
 

हॉलीवुड फिल्म XXX के लिए दीपिका पादुकोण का स्पि‍लि‍ट स्टंट देखा आपने

दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' के सेट पर स्टंट करते हुए एक शानदार तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X

Advertisement

इनदिनों हॉलीवुड फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादु‍कोण ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई एक शानदार तस्वीर शेयर की है.

इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण इस फिल्म में अपने को स्टार टोनी जा और माइक बिसपिंग के साथ स्टंट पोज में नजर आ रही हैं. तस्वीर में दीपिका परफेक्ट स्पलिट पोज देती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, टोनी और माइक अपना दिन स्टाइल में खत्म करने के बाद...

सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि उनके फैन्स ने भी दीपिका की इस फिल्म में सेरिना किरदान की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है.

सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस रूबी रोज के फैन क्लब ने इस फिल्म का एक प्रोमो भी पोस्ट किया है. इस प्रोमो में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement